29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यातायात नियमों की अनदेखी

डीटीओ कार्यालय साधे है मौन बिहारशरीफ : पिछले दिनों एनएच 31 पर हरनौत बाजार में बर्निंग हादसे में सात लोगों की जान जाने के बाद भी जिले में ओवर लोडिंग का सिलसिला अनवरत रूप से जारी है. जिले में प्रमुख रूटों पर अब भी धड़लो से ओवर लोडिंग का सिलसिला चल रहा है. यहीं नहीं […]

डीटीओ कार्यालय साधे है मौन
बिहारशरीफ : पिछले दिनों एनएच 31 पर हरनौत बाजार में बर्निंग हादसे में सात लोगों की जान जाने के बाद भी जिले में ओवर लोडिंग का सिलसिला अनवरत रूप से जारी है. जिले में प्रमुख रूटों पर अब भी धड़लो से ओवर लोडिंग का सिलसिला चल रहा है. यहीं नहीं प्रतिबंधित सामान भी इन यात्री बसों पर लगातार ढोया जा रहे है. हरनौत के हादसे के बाद भी न तो प्रशासन चेता है, न ही बस के स्टाफ और न ही यात्री चेते है. जिला मुख्यालय बिहारशरीफ से बड़ी संख्या में यात्री बसें दूसरे जिलों व यहां तक की दूसरे राज्यों के लिए प्रतिदिन खुलती है. जिले के विभिन्न रूटों पर भी बड़ी संख्या में यात्री बसों के अलावा छोटे वाहन भी यात्रियों के ढोने के कार्य में लगे है. इन सभी वाहनों में परिवहन नियमों का उल्लंघन खुलकर किया जा रहा है. इस पर रोक लगाने की कोई कारगर व्यवस्था नहीं की गयी है.
35 सीटर बसों पर बैठाये जा रहे 60 यात्री :
परिवहन नियमों का उल्लंघन का नजारा यह है कि 35 सीटर वाले बसों पर 50-60 यात्रियों को ढोया जा रहा है. 12 सीटर छोटे वाहनों पर दो दर्जन यात्रियों को ढोया जा रहा है. यह नजारा जिले के सभी रूटों पर देखा जा रहा है.
सवारी उठाने को ले आगे निकलने की होड़ :
सवारियों को उठाने के लिए बसों के बीच आगे निकलने की होड़ लगी रहती है. हरनौत रूट के बस यात्री धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि आगे खुली बस पैसेंजर उठाने के चक्कर में जब पीछे छुट जाती है तो बस वह आगे निकलने के लिए बसों से होड़ करती हुई आगे बढ़ती रहती है. इस होड़ में कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी है.
शहर में पहुंचने के पूर्व उतार दिये जाते हैं यात्री:
शहर में भले ही बसों पर ओवर लोडिंग न दिखती हो. मगर शहर के बाहर जाते ही बसे उपर से नीचे तक ठसाठस भरी होती है. इस पर अब तक रोक नहीं लगी है. बस चालक चालाकी यह करते हैं कि बस स्टैंड पहुंचने से पूर्व ही ओवर लोडिंग व छत के उपर बैठे यात्रियों को उतार देते हैं.
बालू के अवैध खनन में पांच ट्रैक्टर जब्त: बिहारशरीफ. बालू के अवैध खनन पर कार्रवाई के लिए जिला प्रशासन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जा रही है. डीएम डाॅ त्यागराजन एसएम के आदेश पर बुधवार को पीपरापुर पलट पूरा व जीराइन बालू घाट पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान बालू का अवैध खनन कर उसे ढोते हुए पांच ट्रैक्टरों को किया गया. हालांकि चालक मौके से फरार हो गया. चालक को भगाने में सहयोग करने वाले साकिनपुर निवासी अवैध खननकर्ता अशोक यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है.डीएम ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी व थाना प्रभारियों को भी निर्देश दिया है अपने-अपने क्षेत्रों में बालू के अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई करें.
उन्होंने कहा कि इस तरह की छापेमारी निरंतर की जायेगी एवं बालू के अवैध खनन के लोगों को बख्शा नहीं जायेगा.छापेमारी दल में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान सत्य प्रकाश मिश्रा, कार्यपालक दंडाधिकारी गुलाम सरवर सहायक निदेशक खनन रविंदर राम खान निरीक्षक महेश्वर पासवान आदि शामिल थे.
-सड़क नियम के उल्लंघन पर -500 रुपये
-अधिकारियों के आदेश के उल्लंघन पर -2000 रुपये
-बिना परमिट के वाहन चलाने पर -5000 रुपये
-बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने पर -5000 रुपये
-अयोग्यता के बाद भी वाहन चलाने पर – 10000 रुपये
-निर्धारित गति से अधिक पर चलाने पर – 1000 से 2000 रुपये तक
-खतरनाक ड्राइविंग पर जुर्माना -5000 रुपये
-शराब पीकर वाहन चलाने पर-10000 रुपये
-स्पीड रेसिंग पर- 5000 रुपये
-ओवर लोडिंग पर -1000 रुपये
-आपातकालीन मार्ग न प्रदान करने पर -10000 रुपये
-किशोरों द्वारा अपराध किये जाने पर -25000 से 30000 रुपये तक
क्या कहते हैं अधिकारी
वाहनों के कागजात व परमिट आदि जांच के लिए विभाग द्वारा समय समय पर अभियान चलाये जाते हैं. ओवर लोडिंग पर रोक के लिए पुलस द्वारा समय समय पर जांच की जाती है. ओवर लोडिंग पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए यात्रियों को भी जागरूक होना पड़ेगा. यात्रियों के जागरूक हुए बिना इस पर पूरी तरह से रोक लगा पाना संभव नहीं है.
शैलेन्द्र नाथ, जिला परिवहन पदाधिकारी, नालंदा
चालकों का तंत्र तेज
चालकों का सूचना तंत्र विभाग के सूचना तंत्र से तेज होता है. कहीं भी वाहन चेकिंग होती है, इसकी जानकारी बस चालकों को तुरंत मिल जाती है, और वह बचने के लिए जरूरी कदम उठा लेते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें