Advertisement
किसान की गोली मार कर हत्या
हत्या के बाद जांच में जुटी पुलिस बिहारशरीफ : सोमवार की रात्रि करीब नौ बजे अज्ञात अपराधियों ने अपने घर के पास खड़े एक किसान की हत्या गोली मार कर दी. घटना जिले के वेना थाना क्षेत्र के गंगा बिगहा गांव में घटी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव निवासी व पेशे […]
हत्या के बाद जांच में जुटी पुलिस
बिहारशरीफ : सोमवार की रात्रि करीब नौ बजे अज्ञात अपराधियों ने अपने घर के पास खड़े एक किसान की हत्या गोली मार कर दी. घटना जिले के वेना थाना क्षेत्र के गंगा बिगहा गांव में घटी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव निवासी व पेशे से किसान गंगा प्रसाद अपने घर के दरवाजे के पास खड़े थे.
इसी बीच अज्ञात अपराधियों ने किसान को गोली मार दी. घटना के बाद किसान को गंभीर स्थिति में सरकारी अस्पताल में भरती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वेना थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस संबंध में मृतका की पत्नी संगीता देवी द्वारा अज्ञात अपराधियों के खिलाफ कांड दर्ज कराया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इसी वर्ष जनवरी माह में बिहारशरीफ के धनेश्वर घाट मुहल्ले में एक युवक की हत्या गोली मार कर दी गयी थी. यह हत्या पेशेवर अपराधियों द्वारा किया गया था. इस मामले में मृतक के बड़े पुत्र राजीव कुमार का हत्या का मुख्य आरोपित बनाया गया था.
फिलहाल मृतक का पुत्र जेल में बंद है. पुलिस सभी मामलों को प्राथमिकता के आधार पर जांच कर रही है. घटना के बाद परिवार के कई सदस्यों से विशेष जानकारी ली जा रही है. मृतका की पत्नी ने पुलिस को बताया है कि हत्या में किन तत्वों का हाथ है,इसकी जानकारी परिवार के किसी सदस्यों के पास नहीं है.थानाध्यक्ष ने बताया कि हत्या की इस गुत्थी को निकट भविष्य में सुलझा लिया जायेगा.पुलिस द्वारा इस संबंध में कई दूसरे लोगों से विशेष पूछताछ की गयी है.पुलिस का हालिया अनुसंधान बता रहा है हत्या के मामले में मृतक के किसी करीबी रिश्तेदार का हाथ हो सकता है. फिलहाल कांड दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement