Advertisement
मुन्ना हत्याकांड का खुलासा,एक गिरफ्तार
बिहारशरीफ : 22 मई की रात्रि शहर के चर्चित हत्याकांड का खुलासा पुलिस कर दिया है.इस मामले में नगर थाना पुलिस ने मंगलवार को जिले के सारे थाना क्षेत्र के वेनार मोड़ से एक युवक को गिरफ्तार किया है.नगर इंस्पेक्टर उदय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक सारे थाना क्षेत्र के दाम चक गांव निवासी […]
बिहारशरीफ : 22 मई की रात्रि शहर के चर्चित हत्याकांड का खुलासा पुलिस कर दिया है.इस मामले में नगर थाना पुलिस ने मंगलवार को जिले के सारे थाना क्षेत्र के वेनार मोड़ से एक युवक को गिरफ्तार किया है.नगर इंस्पेक्टर उदय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक सारे थाना क्षेत्र के दाम चक गांव निवासी सर्वोत्तम कुमार है.
यहां बता दें कि 22 मई को शहर के नगर थाना क्षेत्र के गढ़पर देवकुली घाट निवासी राजू यादव के 24 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार उर्फ आजाद कुमार को उसके किसी मित्र द्वारा फोन कर बैगनाबाद बुलाया गया था. मुन्ना अपने बड़े भाई के साथ बाइक पर सवार होकर बैगनाबाद जा रहा था.जैसे ही मुन्ना अपने भाई के साथ बैगनाबाद मोहल्ले के समीप पहुंचा कि पूर्व से घात लगाये अपराधियों ने सबसे पहले उसके बड़े भाई विनय को मारपीट कर मौके से भगा दिया.बाद में उसकी हत्या मौके पर ही गोली मार कर दी थी.नगर इंस्पेक्टर उदय कुमार ने बताया कि घटना के बाद पुलिस के पास हत्या से संबंधित वीडियो फुटेज हाथ लगा था. मृतक के खिलाफ सिर्फ नगर थाने में आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं.हत्या के संबंध में नगर इंस्पेक्टर ने बताया कि यह घटना सट्टेबाजी को लेकर घटी थी.इस मामले में अभी और अपराधियों गिरफ्तारी होनी है.गिरफ्तार अपराधी से पुलिस ने हत्या के संबंध में कई और अहम जानकारियां पूछताछ के दौरान ली है.
बाइक व ऑल्टो की टक्कर में एक जख्मी
एकंगरसराय. अतरामचक-रसीसा मुख्य मार्ग पर स्थित चक नवादा गांव के समीप एक ऑल्टो ने मोटरसाइकिल में सीधी टक्कर मार दी, जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार औंगारी थाना के गोमहर गांव निवासी बंटी कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायल बंटी कुमार को इलाज के लिए एकंगरसराय निजी क्लिनिक में भरती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. बंटी कुमार इस्लामपुर थाना क्षेत्र के मध्य बिहार ग्रामीण बैंक पैठना में कर्मचारी के पद पर कार्यरत है.
मारपीट मामले में दो को जेल
अस्थावां. सारे थाना क्षेत्र के गिलानी गांव में दो भाईयों के बीच मारपीट की घटना घटी. घटना के बाद दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि गिलानी गांव निवासी बुधु ढ़ाढ़ी के पुत्र सागर ढ़ाढ़ी एक पक्ष व दूसरे पक्ष से सीताराम ढ़ाढ़ी के पुत्र भरत ढ़ाढ़ी के बीच मारपीट हुई. दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement