29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर कैफे में लग गयी लंबी कतारें

बरबीघा : मंगलवार को बिहार बोर्ड के 12वीं की वार्षिक परीक्षा का परिणाम ऑनलाइन होते ही क्षेत्र के सभी साइबर कैफे में छात्र छात्राओं की लंबी कतारें लग गई . अपने-अपने परीक्षाफल की जिज्ञासा में लंबी कतारों में शामिल छात्र-छात्राओं को नियंत्रित करना काफी मुश्किल हो रहा था. परीक्षाफल हाथ में आते हैं कहीं पर […]

बरबीघा : मंगलवार को बिहार बोर्ड के 12वीं की वार्षिक परीक्षा का परिणाम ऑनलाइन होते ही क्षेत्र के सभी साइबर कैफे में छात्र छात्राओं की लंबी कतारें लग गई . अपने-अपने परीक्षाफल की जिज्ञासा में लंबी कतारों में शामिल छात्र-छात्राओं को नियंत्रित करना काफी मुश्किल हो रहा था.
परीक्षाफल हाथ में आते हैं कहीं पर मिठाइयां बांटी जाती दिखाई दी तो अधिकांश आंखें छलछलाती हुई भी नजर आए. अभी तक प्राप्त समाचार के अनुसार राम प्रसाद भगवतीचरण आदर्श उच्च विद्यालय के छात्र सावन कुमार ने विज्ञान संकाय में 379 अंक प्राप्त कर जिले के सर्वश्रेष्ठ स्थान को प्राप्त किया है. वहीं दूसरी ओर नेहा डोकानिया ने 364, प्रियंका कुमारी को 361 ,कुणाल कुमार को 346 ,विनायक झा को 324, निशी कुमारी को 347 ,नवनीत कुमार को 344 प्राप्त हुए. जबकि विज्ञान के जीव विज्ञान विभाग में विभव मुस्कान ,प्रीति कुमारी, रानू कुमारी, मोहम्मद अकील अहमद, रिचा कुमारी ,सुरभि कुमारी, मोहम्मद जकी आलम, उच्चतम प्राप्तांक पाकर अपने-अपने शैक्षिक संस्था का नाम रोशन किया. वाणिज्य संकाय में साहिल कुमार ने 372, लकी सिंह ने 351 ,मोनू कुमार ने 346 ,और सृष्टि सेठ ने 340 अंक लाकर अपने विभाग में उच्चतम प्राप्तांक प्राप्त किए.
क्षेत्र के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों में ब्लंट कोचिंग सेंटर के प्राचार्य मोहन कुमार, केमेस्ट्री पॉइंट के प्राचार्य गौतम कुमार, मॉडर्न इंस्टिट्यूट ऑफ बायोलॉजी के प्राचार्य मोहम्मद शब्बीर हुसैन बंटी तथा कंसेप्ट फिजिक्स क्लासेज के प्राचार्य राजन कुमार एवं प्रोग्रेसिव कोचिंग इंस्टिट्यूट के प्राचार्य गणनायक मिश्र ने अपने-अपने छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए ढेर सारी बधाइयां और शुभकामनाएं भी दिए .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें