सोहसराय रहुई रोड बाइपास का निर्माण जून तक होगा पूरा
Advertisement
बाइपास को ले दूर होंगी बाधाएंमुहिम.
सोहसराय रहुई रोड बाइपास का निर्माण जून तक होगा पूरा स्टार्टिंग प्वाइंट से पाइप लाइन व चार बिजली पोल हटाने का निर्देश बिहारशरीफ : सोहसराय से रहुई रोड तक बाइपास का निर्माण जून माह के अंत का पूरा कर लिया जायेगा. इस बाइपास के निर्माण हो जाने से बिहारशरीफ शहर से रहुई की ओर आने-जाने […]
स्टार्टिंग प्वाइंट से पाइप लाइन व चार बिजली पोल हटाने का निर्देश
बिहारशरीफ : सोहसराय से रहुई रोड तक बाइपास का निर्माण जून माह के अंत का पूरा कर लिया जायेगा. इस बाइपास के निर्माण हो जाने से बिहारशरीफ शहर से रहुई की ओर आने-जाने वाले लोगों को जाम से छुटकारा मिल जायेगा. इस बाइपास के निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए सोमवार को नगर आयुक्त कौशल कुमार ने संवेदक, कई विभागों के जूनियर इंजीनियरों के साथ निरीक्षण किया. 2.59 करोड़ रूपये की लागत से बन रहे इस बाइपास की लंबाई 800 मीटर है. बाइपास के स्टार्टिंग प्वाइंट पर गाड़ी गयी पाइप लाइन से हो रही परेशानी को देखते हुए नगर आयुक्त ने पाइप लाइन को हटाने का निर्देश दिया गया है.
बाइपास के रास्ते में पड़ने वाले आपूर्ति आपूर्ति के लिए गाड़े गये पेाल को भी दूसरी जगह शिफ्ट करने का निर्देश विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर को दिया गया है. बिहारशरीफ के अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि प्रस्तावित बाइपास के स्टार्टिंग प्वाइंट स्थानीय लोगों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया गया है. सीओं को कहा गया है कि वे एक सप्ताह के अंदर इस अतिक्रमण को अनिवार्य रूप से हटा दे. नगर आयुक्त कौशल कुमार ने बताया कि सोहसराय-रहुई रोड के बाइपास के बन जाने के बाद रहुई की ओर आने-जाने वाले वाहनों शहर में प्रवेश करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. वर्तमान समय में ये वहान समाहरणालय के रास्ते होते हुए रहुई मोड़ से होते हुए रहुई की ओरआते-जाते है. इसके कारण रहुई मोड़ के पास अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती हे. बाइपास के बन जाने के बाद सोहसराय से सीधे गाडि़यां रहुई रोड की ओर निकल जायेंगी. नगर आयुक्त ने बताया कि बाइपास बन जाने के बाद रहुई मोड़ के पास का स्टैंड शिफ्ट कर रहुई रोड में कर दिया जायेगा. जिससे शहर से वाहनों का दवाब कम होगा. इस निरीक्षण के अवसर के अवसर सड़क निर्माण के संवेदक डूडा के कार्यपालक अभियंता, नगर निगम के जेई, बिजली विभाग के जेई, पाइप लाइन के जेई आदि मौजूद थे .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement