बदमाशों के मंसूबों को पुलिस ने किया विफल
Advertisement
अपराध की योजना बनाते तीन बदमाश धराये
बदमाशों के मंसूबों को पुलिस ने किया विफल बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस ने अपराध की एक बड़ी योजना को विफल करते हुए तीन कुख्यात अपराधियों को हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को यह कामयाबी जिले के हरनौत थाना क्षेत्र के छतियाना पुल के पास रविवार की देर संध्या मिली. पुलिस ने […]
बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस ने अपराध की एक बड़ी योजना को विफल करते हुए तीन कुख्यात अपराधियों को हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को यह कामयाबी जिले के हरनौत थाना क्षेत्र के छतियाना पुल के पास रविवार की देर संध्या मिली. पुलिस ने उक्त स्थान से बाइक सवार तीन अपराधियों को एक देसी पिस्तौल व तीन जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान अपराधियों के पास से शराब की भरी बोतल व एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
उक्त बातों की जानकारी सदर एसडीपीओ निशित प्रिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दीं. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तीनों अपराधी अपराध की एक बड़ी योजना के साथ हरनौत थाना क्षेत्र के मिसी गांव की तरफ से छतियाना की ओर जा रहे थे. पुलिस को मिली गुप्त सूचना के बाद हरनौत थानाध्यक्ष संजय कुमार उक्त स्थान पर वाहन चेकिंग के दौरान तीनों को हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान पटना जिले के बेलछी थाना क्षेत्र के भिखोचक गांव निवासी नरेश यादव के पुत्र मुन्ना कुमार,पटना जिले के
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी विजेंद्र यादव के पुत्र प्रेमजीत उर्फ सुधीर कुमार व पटना जिले के बेलछी थाना क्षेत्र के भिखोचक गांव निवासी सुरेश यादव के पुत्र अखिलेश कुमार उर्फ अजय राम के रूप में की गयी है.एसडीपीओ ने बताया कि तीनों युवकों के पास से जब्त मोटरसाइिकल बगैर नंबर का मिला है. पुलिस जब्त बाइक के संबंध में विशेष जानकारी लेने में जुटी है. अपराधियों के पास जब्त मोबाइल फोन का सीडीआर भी निकाला जा रहा है. प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस इस मामले में यह जानने का प्रयास कर रही है कि तीनों अपराधी किसे टारगेट कर के पूरी तैयारी के साथ उक्त स्थान से होकर जा रहे थे. अपराधियों से विशेष पूछताछ की जा रही है.
गिरफ्तारी में हरनौत थानाध्यक्ष संजय कुमार,सहायक अवर निरीक्षक गणेश राम,हवलदार दुर्गा हेम्ब्रम,सिपाही राजेश कुमार सिंह,बबलू कुमार राम व सुनील कुमार शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement