29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मछली मार्केट के पास खुला डिजिटल मार्बल का प्रतिष्ठान

मगध टाइल्स हाउस का उद्घाटन करते राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह की पत्नी गिरिजा सिंह, मनोज कुमार तांती की पत्नी अनीता देवी व अन्य. बिहारशरीफ : बदलते दौर में मनुष्य की सारी जरूरतों की वस्तुओं में भारी बदलाव आ रहा है. खास कर गृह निर्माण वस्तुओं में भी काफी सुधार हुआ है. अब साधारण टाइल्स की […]

मगध टाइल्स हाउस का उद्घाटन करते राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह की पत्नी गिरिजा सिंह, मनोज कुमार तांती की पत्नी अनीता देवी व अन्य.

बिहारशरीफ : बदलते दौर में मनुष्य की सारी जरूरतों की वस्तुओं में भारी बदलाव आ रहा है. खास कर गृह निर्माण वस्तुओं में भी काफी सुधार हुआ है. अब साधारण टाइल्स की जगह घरों में डिजिटल मार्बल टाइल्स लगेंगे जो कफी आकर्षक तथा मजबूत होते हैं. शहर के नाला रोड मछली मार्केट के निकट सोमवार को ऐसे ही प्रतिष्ठान मगध टाइल्स हाउस के नाम से शुरूआत की गयी है. प्रतिष्ठान के संचालक मनोज कुमार तांती ने इस संबंध में बतया कि जिले में पहली बार डिजिटल टाइल्स का शो रूम खुला है. जिले वासियों को अब अच्छे मार्बल टाइल्स के लिए पटना आदि दूसरे शहरों का चक्कर लगाना नहीं पड़ेगा.
बिहारशरीफ में ख्याति प्राप्त कंपनी ओरिएंट बेल टाइल्स का शो रूम खुल गया है. प्रतिष्ठान में ग्राहकों को डिजिटल मार्बल टाइल्स, डिजिटल फ्लोर कलेक्शन तथा डिजिटल टाइल्स कलेक्शन का विशाल तथा आकर्षक संग्रह मौजूद है. यहां सभी प्रकार के सेनेटरी आइटम्स भी मौजूद है. इसी कैंपस में वीआइपी लैगेज वर्ल्ड का शो रूम का उद्घाटन भी किया गया है. शो रूम का उद्घाटन जदयू के वरीय नेता व राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह की पत्नी गिरिजा सिंह तथा जदयू नेता मनोज कुमार तांती की पत्नी अनिता देवी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया. इस मौके पर संचालक अमित कुमार पान ने कहा कि लैगेज, अटैची, सूटकेश, ब्यूटी बॉक्स आदि में वीआइपी एक प्रतिष्ठित कंपनी है. अब शहर के ग्राहकों को एक ही छत के नीचे वीआइपी के सारे प्रोडक्ट मिलेंगे. जिलेवासियों को खरीदारी का बेहतर अवसर मिला है. इस मौके पर बड़ी संख्या में जदयू नेता व कार्यकर्ताओं के साथ-साथ शहरवासी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें