घरों में जलापूर्ति का नल विगत 50 वर्षों से नहीं पहुंचा
Advertisement
पेयजल के लिए तरस रहे आनंद नगर के निवासी, गरमी में चापाकल सहारा
घरों में जलापूर्ति का नल विगत 50 वर्षों से नहीं पहुंचा बिहारशरीफ : शहर का वार्ड नं. 27 शहर के पुराने मोहल्लों को मिला कर बनाया गया. इसमें पटेल नगर, गढ़ पर, देकुली घाट तथा आनंद नगर मोहलला शामिल है. विकास तथा जनहित की योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ मोहल्लेवासियों को नहीं मिल सका है. यहां […]
बिहारशरीफ : शहर का वार्ड नं. 27 शहर के पुराने मोहल्लों को मिला कर बनाया गया. इसमें पटेल नगर, गढ़ पर, देकुली घाट तथा आनंद नगर मोहलला शामिल है. विकास तथा जनहित की योजनाओं का पूरा-पूरा लाभ मोहल्लेवासियों को नहीं मिल सका है. यहां अभी भी जलापूर्ति योजनाएं अधूरी है तथा कइ्र नालियां बिना ढक्कन के नजर आती है. वार्ड के पटेल नगर में साफ-सफाई अच्छी है तो यहां जल निकासी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं है.
इसी प्रकार गढ़ पर जलापूर्ति योजना के नलों में नियमित रूप से पानी नहीं पहुंच पाता है. देकुलीघाट मोहल्ले में भी जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण घरों के आसपास खाली जमीनों पर सालों भर जलजमाव की स्थिति बनी रहती है. आनंद नगर मोहल्ले में तो लोग जलापूर्ति नल के लिए तरस रहे हैं. यहां की पेयजल व्यवस्था लोगों को स्वयं ही करनी पड़ती है. मोहल्ले वासियों डॉ. शशिशेखर प्रसाद, सुजीत कुमार, प्रो. सिद्धेश्वर प्रसाद, नूतन झा आदि ने कहा कि इस मोहल्ले में घर बना कर वे लोग फंस गये हैं.
गरमी शुरू होते ही चापाकल फेल हो जाता है. जिन घरों में डीप बोरिंग है उनके यहां से पानी मांगना अथवा सड़कों किनारे चापाकलों से पानी ढोकर लाना पड़ता है. इस मोहल्ले के सैकड़ों घरों में जलापूर्ति का नल विगत 50 वर्षों से नहीं पहुंच सका है. जलनिकासी के अभाव में नालियों का पानी गलियों में बहते रहना यहां आम बात है. बरसात के दिनों में आनंद नगर, देकुली घाट तथा पटेल नगर की गलियों में भी पानी भर आता है. पूर्व वार्ड पार्षद अविनाश मुखिया द्वारा कई नालों की निकासी करायी गयी है.
हालांकि अभी भी गढ़ पर देवी स्थान के निकट नाला अवरूद्ध रहने से यहां भी गंभीर समस्या है. हालांकि नये पार्षद श्रुति कुमारी के बनने से वार्ड के लोगों को विकास की उम्मीद बढ़ गयी है. लोग चाहते है कि नये पार्षद द्वारा मोहल्ले के जलनिकासी व्यवस्था को दूर किया जाय तथा सभी घरों में जलापूर्ति नल से पानी पहुंचायी जाय.
समस्याओं का दंश झेल रहे लोग
पार्षद से बात
मोहल्ले की भौगोलिक स्थिति से समस्या
वार्ड संख्या 27 से इस बार श्रुति कुमारी पार्षद बनी है. नये पार्षद से लोगों को काफी अपेक्षाएं हैं. लोग वार्ड के दो प्रमुख समस्याओं पयेजल के सुदृढ़ीकरण तथा जलजमाव से निजात चाहते हैं. इस संबंध में वार्ड पार्षद श्रुति कुमारी का कहना है कि कई मोहल्लों में भौगोलिक स्थिति के कारण मकान नीचे तथा गलियां ऊंची व इससे जल निकासी में समस्या आती है. वार्डों में सारे विकास कार्य नगर निगम के माध्यम से होता है. उनके द्वारा जल्दी ही इसका निदान ढूंढा जायेगा.
वार्ड के आनंद नगर मोहल्ले में जलापूर्ति पाइप बिछाने का प्रयास भी किया जायेगा तिाकि लोगों को पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़े. इसी प्रकार जलजमाव से मुक्ति के लिए ऐसे सभी स्थलों का निरीक्षण कर जलनिकासी के मार्ग की तलाश की जायेगी. इसमें आसपास के वार्ड पार्षदों से भी तालमेल कर उनका सहयोग लिया जायेगा. जरूरत पड़ने पर जलमीनार का निर्माण भी कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि जलजमाव से मुक्ति तथा पेयजल की समस्या दूर करना उनकी प्राथमिक सूची में शामिल है.
गली-नाली, स्ट्रीट लाइट आदि पर भी कार्य किया जायेगा. कई गलियों में नालियों के ढक्कन नहीं है. उन्हें चरणबद्ध ढंग से पूरा किया जायेगा. वार्ड की तमाम समस्याओं को क्रमबद्ध ढंग से दूर किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement