13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब शहर में दिखेगा रिवर फ्रंट का शानदार नजारा

खुशखबरी. कोसुक गांव के पास पंचाने नदी में बन रहा रिवर फ्रंट साबरमती रिवर फ्रंट के तर्ज पर होगा पंचाने नदी का रिवर फ्रंट इसके निर्माण पर खर्च होंगे 09 करोड़ 41 लाख 79 हजार रुपये पर्यटन विभाग एवं वन विभाग को दी गयी है पर्यटन सुविधाओं के विकास की जिम्मेवारी बिहारशरीफ : अब आपके […]

खुशखबरी. कोसुक गांव के पास पंचाने नदी में बन रहा रिवर फ्रंट

साबरमती रिवर फ्रंट के तर्ज पर होगा पंचाने नदी का रिवर फ्रंट
इसके निर्माण पर खर्च होंगे 09 करोड़ 41 लाख 79 हजार रुपये
पर्यटन विभाग एवं वन विभाग को दी गयी है पर्यटन सुविधाओं के विकास की जिम्मेवारी
बिहारशरीफ : अब आपके मुस्कुराने की बारी है. जल्द ही अपने शहर में रिवर फ्रंट का नजारा दिखने लगेगा. दीपनगर के कोसुक गांव के पास पंचाने नदी पर रिवर फ्रंट का निर्माण किया जा रहा है. इसके निर्माण पर नौ करोड़ 41 लाख 79 हजार रुपये खर्च किये जा रहे है. पंचाने नदी का यह रिवर फ्रंट गुजरात के साबरमती रिवर फ्रंट के तर्ज पर बनाया जा रहा है. निर्माण कार्य तेजी से किये जा रहे हैं और प्रथम चरण का कार्य बरसात के पूर्व 15 जून से पहले पूरा कर लिया जायेगा.
इस रिवर फ्रंट के बन जाने के बाद बिहारशरीफ शहर की सुंदरता में चार चांद लग जायेगा. नालंदा भ्रमण के लिए आने वाले पर्यटकों को इसका लुत्फ उठाने का मौका मिलेगा. रिवर फ्रंट की सुंदरता के लिए चार झील बनाये जायेंगे. इसमें बोटिंग की सुविधा भी होगी. लाइटिंग की व्यवस्था होगी. पंचाने नदी का रिवर फ्रंट जब बनकर तैयार हो जायेगा तब शानदार नजारा पेश करेगा.
प्रथम चरण का कार्य तीव्र गति से : पंचाने नदी में बन रहे इस रिवर फ्रंट के प्रथम चरण का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है. प्रथम चरण के कार्य की जिम्मेवारी बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल बिहारशरीफ को दी गयी है. इसके तहत पंचाने नदी के गाद को निकाला जायेगा और नदी के तल को तीन मीटर नीचे किया जायेगा. नदी के तल की चौड़ाई 60 मीटर होगी, जबकि नदी के ऊपरी तल की चौड़ाई 90 मीटर होगी.
चार झील का हो रहा निर्माण छ पंचाने नदी रिवर फ्रंट में चार झील होंगे. पहली झील रेलपुल से जेलपुल तक 800 मीटर लंबी होगी. दूसरी झील जेलपुल से राजगीर-बिहारशरीफ पथ तक 400 मीटर लंबी होगी. तीसरी झील राजगीर-बिहारशरीफ रोड से सिपाह पुल 900 मीटर लंबी होगी जबकि चौथी झील सिपाह पुल से मघड़ा बीयर तक 900 मीटर होगी.
नदी के गाद से दोनों किनारे होंगे चौड़े : पंचाने नदी के गाद को निकाल कर दोनों किनारों को चौड़ा किया जायेगा. नदी के गाद निकालने से जहां भू-जल स्तर में वृद्धि होगी, वहीं नदी के दोनों किनारों के ऊंचा होने से शहर व उसके आसपास के गांवों को बाढ़ से बचाव भी होगा.
नदी के किनारों पर बनेंगे सात पार्क : नदी के दोनों किनारों पर पार्क बनाये जायेंगे. कुल सात पार्क बनाने की योजना है. इन पार्कों में झरना व लाइटिंग की व्यवस्था होगी. इससे शहरवासियों व आस पास के गांवों के लोगों को स्वास्थ्य लाभ के साथ ही मनोरंजन व मॉर्निंग वाक के लिए खुले स्थल की सुविधा उपलब्ध होगी. इस स्थल पर लोगों की आवाजाही बढ़ने से रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी.
दूसरे चरण के काम का जिम्मा पर्यटन एवं वन विभाग को : प्रथम चरण का कार्य पूरा हो जाने के बाद दूसरे चरण के कार्य की जिम्मेवारी पर्यटन विभाग और वन एवं पर्यावरण विभाग सौंपी गयी है. दोनों विभाग पार्कों का निर्माण, पर्यटन सुविधाओं का विकास, लाइटिंग की व्यवस्था के साथ रिवर फ्रंट पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए रिवर फ्रंट को खूबसूरत रूप देने का कार्य करेंगे.
.क्या कहते हैं जिलाधिकारी
”पंचाने नदी में रिवर फ्रंट के निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने का निर्देश जलपथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को दिया गया है. पर्यटन विकास निगम एवं वन विभाग को साबरमती रिवर फ्रंट के तर्ज पर पर्यटन संबंधी प्रोजेक्ट तैयार कर उसे लागू करने का निर्देश दिया है. इसके बन जाने से अपने शहर की खूबसूरती काफी बढ़ जायेगी और पर्यटक भी बड़ी संख्या में आयेंगे”
डॉ त्याग राजन एस एम, डीएम, नालंदा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें