खुलासा. एसटीएफ की मदद से नालंदा पुलिस को मिली सफलता
Advertisement
केवट गैंग के तीन अपराधी धराये
खुलासा. एसटीएफ की मदद से नालंदा पुलिस को मिली सफलता पूछताछ में कई बड़े खुलासे सूबे के कई आपराधिक गिरोह से तार के प्रमाण बिहारशरीफ : स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) की मदद से नालंदा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अंतरराज्यीय केवट गैंग के तीन कुख्यात अपराधियों को हथियार के साथ […]
पूछताछ में कई बड़े खुलासे
सूबे के कई आपराधिक गिरोह से तार के प्रमाण
बिहारशरीफ : स्पेशल टॉस्क फोर्स (एसटीएफ) की मदद से नालंदा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अंतरराज्यीय केवट गैंग के तीन कुख्यात अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.यह गिरफ्तारी नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र के नरसंडा बधार व जैतीपुर मोड़ से एक साथ शुक्रवार की देर रात्रि की गयी.पुलिस ने अपराधियों के पास से तीन देसी पिस्तौल व छह जिंदा कारतूस बरामद किया है.गिरफ्तार अपराधियों की शिनाख्त जिले के गिरियक थाना क्षेत्र के डॉक्टर इंग्लिश गांव निवासी विजेंद्र केवट, शिवबालक केवट व हरनौत थाना क्षेत्र के मुशहरी गांव निवासी कृष्णा केवट के पुत्र जितेंद्र केवट के रूप में की गयी है.
शनिवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में नालंदा के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने उक्त बातों की जानकारी दी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे किये हैं. प्रारंभिक जांच में गिरफ्तार अपराधियों के तार सूबे के कई जिलों से होने की बात सामने आयी है. सूबे के कई अपराधियों से संबंध होने की जानकारी भी नालंदा पुलिस को लगी है.
एसपी ने बताया कि गिरोह द्वारा सड़क पर वृक्ष गिराकर लूटपाट की कई घटनाओं को अंजाम दिया है.गिरफ्तारी से पूर्व सभी अपराधी चंडी क्षेत्र में इसी तरह की एक योजना बना रहे थे.पूछताछ के दौरान अपराधियों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि हाल के दिनों में गया व पटना के विभिन्न क्षेत्रों में घटी रोड होल्डअप(सड़क लूट) की घटनाओं में उनकी संलिप्तता रही है.प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि गैंग के कई कुख्यात अपराधियों के नामों की जानकारी इनसे पूछताछ के दौरान पता चला है.संबंधित अपराधियों कि गिरफ्तारी में नालंदा पुलिस दूसरे जिलों की पुलिस से मदद लेगी. पिछले दिनों वेना थाना क्षेत्र में घटी सड़क लूट की घटना में एक मुखिया से लूटी गयी पांच रायफलों की संबंध भी इसी गैंग से होने की बात सामने आ रही है. एसपी ने बताया कि इस संबंध में गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस विशेष पूछताछ करने में जुटी है. एसपी ने बताया कि हाल के दिनों में नालंदा जिले के तीन थाना क्षेत्रों में सड़क लूट की घटनाएं प्रतिवेदित हुई है. इन सभी वारदातों के पीछे केवट गैंग की भूमिका का पता लगाया जा रहा है.गिरफ्तार अपराधियों के संबंध में चंडी थाना कांड संख्या 171\\47 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.गिरफ्तार दोनों अपराधी इन दिनों जिले के हिलसा थाना क्षेत्र के भदौरा गांव में रहकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे थे.प्रेस वार्ता के दौरान एसडीपीओ निशित प्रिया व एसटीएफ (अभियान) एसपी मिश्रा मुख्य रूप से उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement