बिहारशरीफ : अंतरराज्यीय केवट गैंग गिरोह का सरगना विजेंद्र केवट ने गिरफ्तारी के बाद सड़क लूट से संबंधित कई सनसनीखेज खुलासे किये हैं.अपने स्वीकारोक्ति बयान में उसने पुलिस को बताया है कि गैंग द्वारा पिछले छह माह के भीतर नालंदा में सात,पटना में छह व गया में एक भीषण सड़क लूट की घटना को अंजाम दे चुका है.
उसने पुलिस को बताया है कि घटना को अंजाम देने से पूर्व गैंग के सदस्यों द्वारा घटनास्थल की पहचान की जाती थी.उसने बताया है कि गैंग के सहयोग से पिछले दिनों चंडी थाना क्षेत्र के नरसंडा बधार गांव के पास पेड़ गिराकर लूट की घटना को अंजाम दिया था.गिरोह के सरगना ने पुलिस को बताया है कि उसके गिरोह में 12 शातिर अपराधी शामिल हैं.अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर एक विशेष छापेमारी टीम का गठन किया गया है.