किसान से 60 हजार की लूट,घर में घुसकर तेजधार हथियार से वार
Advertisement
भूमि विवाद में तीन लोग जख्मी
किसान से 60 हजार की लूट,घर में घुसकर तेजधार हथियार से वार वारदात में पिता-पुत्र सहित तीन जख्मी,कांड दर्ज बिहारशरीफ : भूमि विवाद में अपराधियों ने एक किसान के घर पर धावा बोल कर उससे 60 हजार रुपये व एक मोबाइल फोन लूट लिये. घटना को अंजाम देने से पूर्व अपराधियों द्वारा किसान सहित उसके […]
वारदात में पिता-पुत्र सहित तीन जख्मी,कांड दर्ज
बिहारशरीफ : भूमि विवाद में अपराधियों ने एक किसान के घर पर धावा बोल कर उससे 60 हजार रुपये व एक मोबाइल फोन लूट लिये. घटना को अंजाम देने से पूर्व अपराधियों द्वारा किसान सहित उसके पुत्र व पोते को तेजधार हथियार से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. तीनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के देवधा गांव में शनिवार की सुबह घटी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव निवासी ओम प्रकाश तांती अपने घर में बैठे थे.
इसी दौरान तेजधार हथियार से लैस घर में घुसे अपराधियों ने अचानक किसान पर वार कर दिया. मौके पर बीच बचाव करने आये किसान के पुत्र व पोते भी गंभीर रूप से घायल हो गये. सदर अस्पताल में घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए घायल किसान ने बताया कि जिन तत्वों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है, वह हमारी पुश्तैनी एक कट्ठा जमीन पर गैर कानूनी तरीके से कब्जा चाहते है.पिछले दिनों इस बात की शिकायत संबंधित थाना पुलिस को हमारे द्वारा की गयी थी.
पुलिस द्वारा गांव में आकर विरोधियों को सख्त हिदासत दी गयी थी.घायल किसान ने बताया कि विराधी गांव में जमीनी विवाद को लेकर पुलिस को बुलाने की बात से खासा नाराज थे.इसी बात को लेकर शनिवार की सुबह घर में घुसकर उक्त घटना को अंजाम दिया गया.इस वारदात में किसान के पुत्र महेष तांती व पोता राहुल तांती को गंभीर चोटें आयी हैं.
घटना के संबंध में पूछे जाने पर दीपनगर थाना पुलिस ने लूटपाट की घटना से इनकार किया है.थाना पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की जांच करायी जा रही है.घायल के बयान पर केस दर्ज कर लिया गया है.अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement