बिहारशरीफ : कचरा प्रबंधन के लिये नगर निगम ने शहर के सोगरा कॉलेज के पास डिप जोन है. इस स्थल पर नगर निगम के दो कैम्पैटर वाहन को रखा जायेगा. इस वाहन में शहर के विभिन्न स्थलों से उठाये गये कचरे को वाहन में लोड करके डिप करेगा. इससे होगा यह कि कचरे को शहर से बाहर करने के लिये ट्रीपर वाहन को दिन भर चक्कर लगाने से मुक्त हो जायेगा. कचरा डिप करने के लिये दो वाहन नगर निगम को उपलब्ध हो गया है. एक वाहन आठ एमक्यू की है जिसकी कीम्त 32 लाख और दूसरा 14 एमक्यू की है जो 40 लाख रुपये की है. इन दोनों मशीन से नालियों में निकलने वाले मशीन का उपयोग ट्रीपर वाहन के कचरे और ठोस करने में किया जायेगा.
BREAKING NEWS
कचरे को किया जायेगा ट्रीपर वाहन से अपलोड
बिहारशरीफ : कचरा प्रबंधन के लिये नगर निगम ने शहर के सोगरा कॉलेज के पास डिप जोन है. इस स्थल पर नगर निगम के दो कैम्पैटर वाहन को रखा जायेगा. इस वाहन में शहर के विभिन्न स्थलों से उठाये गये कचरे को वाहन में लोड करके डिप करेगा. इससे होगा यह कि कचरे को शहर […]
मशीन में कचरे को स्टोर कर लिया जायेगा. साथ ही कम्पैक्टर वाहन के जरिये सेनेटरी वैन को शहर से बाहर जाकर गिराये जाने में इस्तेमाल किया जायेगा. नगर आयुक्त कौशल कुमार बताते है कि बहुत पहले बोर्ड से पारित वाहन अब उपलब्घ हो गया है. इससे नगर निगम को समय और पैसा दोनों की बचत होगी.
शहर को साफ रखने के लिये दो शिफ्ट मे सफाइ करायी जा रही है. दिन में शहर की कई सड़क अति व्यस्त रहता है. इसके कारण रात में सुपर शॉकर मशीन और कर्मी को लगकार सफाइ करायी जा रही है. इसमें मुख्य मार्ग की प्रमुख नालियां शामिल है. लोगों से अपील है कि शहर को साफ रखने में मदद करें. जहां-तहां कचरा नहीं फेंके. प्लास्टिक को नालियों में न डाले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement