12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवेदनों को तत्परता से निबटाएं बैंक

बिना किसी मान्य कारण के बैंक नहीं करें आवेदनों को रिजेक्ट बिहारशरीफ : विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए जिले के तमाम बैंक स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से जुड़े तमाम आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई कर उनका निष्पादन सुनिश्चित करे. उक्त बातें जिला पदाधिकारी डाॅ त्याग राजन एसएम ने बुधवार को हरदेव भवन में बैंकों […]

बिना किसी मान्य कारण के बैंक नहीं करें आवेदनों को रिजेक्ट

बिहारशरीफ : विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए जिले के तमाम बैंक स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड से जुड़े तमाम आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई कर उनका निष्पादन सुनिश्चित करे. उक्त बातें जिला पदाधिकारी डाॅ त्याग राजन एसएम ने बुधवार को हरदेव भवन में बैंकों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में कही. उन्होंने कहा कि स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना मुख्यमंत्री की एक महत्वाकांक्षी योजना है. सरकार के सात निश्चियों में प्रमुख है. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के आवेदन बैंक में पहुंचते ही अधिकारी इसे स्वीकृत करें व आवेदक को ऋण की राशि हस्तांतरित करें. बिना किसी मान्य कारणों के बैंक किसी भी आवेदन को रिजेक्ट नहीं करे.
जिन 30 आवेदनों को बैंकों द्वारा रिजेक्ट कर दिया गया है, उन्हें रिव्यू में डालकर उसपर अग्रेतर सैंक्शन की कार्रवाई करें. जिला पदाधिकारी ने बैंक प्रतिनिधियों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जानबूझकर आवेदनों को बैंक द्वारा रिजेक्ट किया जाता है तो संबंधित बैंक के विरूद्ध वित्त विभाग को लिखा जायेगा. जिला पदाधिकारी ने कहा जिले में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की प्रगति संतोषजनक है. लेकिन इसे और तेजी से आगे बढ़ाने की जरूरत है. बैंकों में अबतक 148 आवेदन स्वीकृति के लिए भेजे गये हैं.
जिसमें 102 आवेदन स्वीकृत कर लिये गये हैं. 16 आवेदन बैंकों में प्रक्रियाधीन है. इसपर त्वरित कार्रवाई कर स्वीकृति दिये जाने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें