पहल. ऑनलाइन जमा कर सकते हैं लगान टैक्स
Advertisement
जल्द ही शुरू होगी इ-नागरिक सेवा
पहल. ऑनलाइन जमा कर सकते हैं लगान टैक्स पायलेट प्रोजेक्ट के लिए बिहारशरीफ का चयन बिहारशरीफ : जिले में जल्द ही ई नागरिक सेवा शुरू होने वाली है. इसकी तैयारी की जा रही है. इस सेवा के तहत लगान टैक्स जमा करने के लिये राजस्व कर्मी को तलाश करने की सिस्टम का अंत हो जायेगा. […]
पायलेट प्रोजेक्ट के लिए बिहारशरीफ का चयन
बिहारशरीफ : जिले में जल्द ही ई नागरिक सेवा शुरू होने वाली है. इसकी तैयारी की जा रही है. इस सेवा के तहत लगान टैक्स जमा करने के लिये राजस्व कर्मी को तलाश करने की सिस्टम का अंत हो जायेगा. साथ ही दाखिल-खारिज, एलपीसी के लिये लोगों को सरकारी कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पडेगा. ये सभी कार्य अब ऑनलाइन होंगे. ई नागरिक सेवा के तहत सरकार के इस तरह की व्यवस्था कर रही है. इस व्यवस्था को जिले में एक अंचल में फिलहाल पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में कार्य की शुरुआत की जायेगी.
नालंदा में बिहारशरीफ अंचल को चुना गया है. 15 जून से 15 अगस्त के बीच सभी प्रखंडों के ऑनलाइन दाखिल-खारिज एलपीसी व लगान वसूली की सुविधा शुरू हो जायेगी. 15 जून तक बिहारशरीफ अंचल का पायलेट प्रोजेक्ट पूरा कर लेना है. इसका लेकर प्रत्येक मौजा के लिये ऑपरेटर की तैनाती की गयी है. बिहारशरीफ अंचल में 91 मौजा है.
काम समय पर पूरा नहीं करने वाले ऑपरेटरों पर कार्रवाई की जायेगी.
कुछ मौजा और ऑपरेटर: हाजीपुर रजनीश कुमार, हरगांवा रंजीत कुमार, हुजुरपुर मंझौर संजीव कुमार, सोहसलेमपुर अमित कुमार, सोहडीह राजीव रंजन, सिपाह नवीन कुमार, सिंगारहाट एजाज आलम, सिंगथु राजीव कुमार विद्यार्थी, साठोपुर शिवशंकर सिंह, सरबहदी राहुल कुमार, समस्ती राजेश कुमार, सकरौल विनोद कुमार, बासबन बिगहा जितेंद्र कुमार.
तैयारी को लेकर बैठक की गयी
तैयारी को लेकर मंगलवार को डीएम डाॅ त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में बिहारशरीफ अंचल के सीओ राजस्व कर्मी एवं कंप्यूटर ऑपरेटर समेत संबंधित अधिकारियों ने भाग लिया. बैठक में जिलाधिकारी डाॅ त्यागराजन एसएम ने आदेश दिया है कि इस काम को प्राथमिकता देकर समय पर पूरा करें.
डीआइओ एवं आटी मैनेजर को कहा गया कि अपनी निगरानी में भू-अभिलेखों का ऑनलाइन इंट्री कराएं. पायलेट प्रोजेक्ट के निष्कर्ष के आधार पर ही जिला के अन्य अंचलों में यह सुविधा लागू हो जायेगी. इससे दाखिल-खारिज लगान एवं एलपीसी लेने के लोगों को परेशानी नहीं होगी. इन मामलों के आने वाली शिकायतों एवं गड़बड़ी की संख्या में भी कमी आयेगी. इस मौके पर एसी मो खब्बीर, वरीय डिप्टी कलेक्टर प्रमोद कुमार, डीपीआरओ लालबाबू, आइटी मैनेजर आशीष कुमार, डीसीएलआर राकेश कुमार आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement