30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करेंट लगने से बिजली मिस्त्री की मौत, हंगामा

मुआवजे की मांग, घंटों सड़क राम, बिजली बोर्ड कार्यालय पर पथराव एकंगरसराय (नालंदा) : बिजली विभाग में केजुआल, दैनिक वेतन भोगी पर कार्यरत बिजली मिस्त्री चंदन कुमार की मौत बिजली बनाने के दौरान हो गयी. इसके विरोध में एकंगर-हिलसा एसएच 04 को घंटों जाम कर दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पीरोजा […]

मुआवजे की मांग, घंटों सड़क राम, बिजली बोर्ड कार्यालय पर पथराव

एकंगरसराय (नालंदा) : बिजली विभाग में केजुआल, दैनिक वेतन भोगी पर कार्यरत बिजली मिस्त्री चंदन कुमार की मौत बिजली बनाने के दौरान हो गयी. इसके विरोध में एकंगर-हिलसा एसएच 04 को घंटों जाम कर दिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पीरोजा गांव निवासी ओम प्रकाश प्रसाद के पुत्र चंदन कुमार दैनिक वेतन भोगी मिस्त्री के रूप में कार्यरत था. मंगलवार को दोपहर बड़की धावा गांव के समीप बिजली पोल पर चढ़ा था कि करेंट लगने से नीचे गिर गया.
ग्रामीणों के सहयोग से इलाज के लिए एकंगरसराय अस्पताल में भरती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. मौत की सूचना पाकर पीरोजा गांव के ग्रामीणों सहित आस पास के सैकड़ों लोगों ने एकंगर हिलसा एसएच 04 को घंटों जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे. उग्र ग्रामीणों ने बिजली बोर्ड कार्यालय पर पथराव भी किया.
जिससे खिड़की के शीशा सहित अन्य उपकरण भी क्षतिग्रस्त हुआ. सूचना पाकर पुलिस इंस्पेक्टर विनय कुमार, थानाध्यक्ष दिनेश मालाकार, तेल्हारा पुलिस शैलेंद्र पांडेय, इस्लामपुर पुलिस, सीओ नवलकांत, ओंगारी, पीर बीघा ओपी, परबलपुर पुलिस पहुंच कर कैंप किये हुए हैं. करीब दो घंटे जाम रहने के बाद समझा बुझा कर जाम हटाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें