बिहारशरीफ : स्थानीय रांची रोड स्थित जिला परिषद मार्केट में स्थित एक रेस्टोरेंट के बाहर मंगलवार की शाम अजीब नजारा देख लोग हैरत में पड़ गये. पहले तो एक युवती ने साथ में रहे युवक पर मोबाइल चोरी का इल्जाम लगाते हुए हल्ला मचाया. हल्ला सुन पास के लोग व दुकानदार उस युवक पर टूट पड़े और जमकर धुनाई कर दी.
जब पुलिस को बुलाने की बात आयी तो युवती रफू चक्कर हो गयी. पकड़े गये युवक ने बाद में सच्चाई बतायी तो लोगों ने दांतों तले अंगुली दबा ली. युवक के अनुसार दो दोस्तों ने मिल कर एक प्रेमिका को होटल में खाने का दावत दिया था. दो प्रेमी एवं एक प्रेमिका ने खाने का ऑर्डर दिया. खाना खाने के बाद जब बिल आया तो पेमेंट करने को लेकर प्रेमी और प्रेमिका में नोंकझोक होने लगी. आखिरकार एक युवक ने होटल का बिल चुकाया तीनों होटल से बाहर निकलने लगे.
होटल से निकलने के क्रम में दो प्रेमियों में से एक ने पेमेंट न करने के कारण प्रेमिका का मोबाइल छीनना चाहा. प्रेमी का कहना था कि खाने का अपना-अपना हिस्सा देने के बाद मोबाइल वापस कर दिया जायेगा. होटल से बाहर निकलते ही प्रेमिका ने मोबाइल छीनने का आरोप लगाते हुए हल्ला करने लगी. बाद में पकड़े गये युवक द्वारा सच्चाई बताये जाने के बाद लोगों ने पकड़े गये युवक को छोड़ दिया.