निर्णय. क्षेत्र विकास के लिए जिप सदस्यों को 22-22 लाख
Advertisement
गहमागहमी रही बोर्ड की बैठक
निर्णय. क्षेत्र विकास के लिए जिप सदस्यों को 22-22 लाख जिप अध्यक्ष को आवास दिये जाने पर सहमति बिहारशरीफ : भारी गहमागहमी के बीच गुरुवार को जिला परिषद बोर्ड की बैठक जिला परिषद अध्यक्ष तनुजा कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. डीडीसी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी की मौजूदगी में आयोजित बैठक में कई एजेंडों […]
जिप अध्यक्ष को आवास दिये जाने पर सहमति
बिहारशरीफ : भारी गहमागहमी के बीच गुरुवार को जिला परिषद बोर्ड की बैठक जिला परिषद अध्यक्ष तनुजा कुमारी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. डीडीसी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी की मौजूदगी में आयोजित बैठक में कई एजेंडों पर चर्चा की गयी. साथ ही कई एजेंडों को सहमति प्रदान की गयी. अध्यक्ष के द्वारा बैठक के प्रस्ताव को रखा गया.
एजेंडों पर सदस्यों के अपनी-अपनी ओर से बातों को रखा गया. जिला परिषद क्षेत्र विकास के लिये सभी सदस्यों के बीच सभी सदस्यों के बीच बराबर राशि वितरित किये जायेंगे. एक-एक सदस्य को क्षेत्र विकास के लिये 22 लाख 54 हजार 571 रुपये दिये जायेंगे. बैठक में बताया गया कि सभी सदस्य योजना की सूची अध्यक्ष को देंगे. अध्यक्ष के द्वारा सभी योजनाओं को प्रशासक के पास भेजेंगे.
इसके बाद योजना का प्राक्कलन तैयार कराया जायेगा.चर्चित एजेंडों में से एक अध्यक्ष को वाहन और आवास भत्ता दिये जाने पर भी चर्चा की गयी. इसके बाद सहमति प्रदान की गयी अध्यक्ष को आवास भत्ता दी जाये. इसके साथ ही वाहन के लिये पूराने वाहन को ही मरम्मत कराये जाने की भी सहमति प्रदान की गयी. बैठक में कई सदस्यों ने जनहित की समस्याओं को भी उठाया. सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि लाभुकों के खाते में नहीं जाने की सदस्यों ने उठाया. इस पर डीडीसी ने संबंधित विभाग के आदेश दिया कि समस्याओं को दूर करें. इसके साथ ही सदस्यों ने आवाज उठाया कि विद्युत की समस्या है.
जिला परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के आवास बनाये जाने की बात भी उठायी गयी. शिक्षा विभाग, कृषि पदाधिकारी के द्वारा सदस्यों को जानकारी नहीं दी जाती है. बेन में कृषि विभाग में गडबडियों की जांच करने बात उठायी गयी.
एमडीएम उठाव की जानकारी दिये जाने की बात भी उठायी जायेगी. कतरीसराय में सौलर संचालित पेयजलापूर्ति को बिजली से भी चालू करने की बात उठायी. सालेपुर के लोगों को तीन साल से डींजल अनुदान नहीं दी जा रही है. इस मौके पर जिला परिषद उपाध्यक्ष संगीता देवी, जिप सदस्य, कुमारी मीरा सिंहा, नरोत्तम, गौरी देवी, जिला परिषद के कई सदस्य, कई प्रमुख सहायक अभियंता विनोद कुमार सिन्हा आदि मौजूद थे.
सचिव पद पर एतराज किया गया
सदस्य कुमारी मीरा सिन्हा ने बैठक के छठे एजेंडे सचिव शब्द पर एतराज किया. तथा बैठक में इसे स्पष्ट करने की बात उठायी गयी. साथ-ही विकास राशि सदस्यों के बीच बराबर बांटने की बात भी उठायी गयी.
जिला परिषद कैपर्स में जीविका का खुलेगा कैटिंन
सदस्यों के लिये जिला परिषद कैपर्स में जीविका से कैटिंन खोला जायेगा. इसे बोर्ड की बैठक से पारित कर दिया गया. कैटिन के सदस्यों ने ही प्रस्ताव रखा. इसी प्रकार महिलाओं के अलग से शौचालय बनाये जाने की भी सहमति प्रदान की गयी. पिछले कई माह से प्रशासनिक और प्रतिनिधि के बीच चले आ रहे खिंचातनी बैठक की गयी.
इन एजेंडों को लेकर बुलायी गयी थी बैठक
गत बैठक की कार्यवाही की संपुष्ट
आवंटन राशि की योजना पर विचार
जिला परिषद अध्यक्ष के आवास पर विचार-विमर्श
जिला परिषद अध्यक्ष के वाहन पर विचार-विमर्श
जिला परिषद कार्यालय में सचिव को सप्ताह में दो दिन बैठकर जिला परिषद के कार्यो का निष्पादन विचार-विमर्श
जिला परिषद के कर्मचारियों पर विचार-विमर्श
अन्याय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement