बिहारशरीफ : नगर निगम चुनाव में कई वर्तमान वार्ड पार्षद आमने- सामने हो सकते है. वार्डो का आरक्षण होने के बाद बिहारशरीफ नगर निगम के कई वार्ड में यह स्थिति हो सकता है. हालांकि चुनावी माहौल शुरू हो गया है.
वार्ड में प्रचार-प्रसार का काम भी शुरू हो गया. नामांकन के साथ ही सरगमी तेज हो गयी है, वार्ड की राजनीति गरम हो गयी है. बिहारशरीफ के कम से कम दस वार्ड में वर्तमान दो-दो वार्ड पार्षद आमने-सामने होंगे या उनकी पत्नी. ऐसे में चुनाव जीतने के लिए एक दूसरे की खामियों को गिनाने में लगे हैं.