हिलसा (नालंदा) : घरेलु विवाद में युवक ने अपने बहन के ससुराल में जाकर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मृतक की पहचान हिलसा थाने के मदाड़पुर गांव निवासी विलास पासवान का पुत्र भूटलिया कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि एक सप्ताह पूर्व भूटलिया बड़े भाई व भौजाई से कहासुनी हुई थी. इससे गुस्साये युवक ने घर से भाग कर अपनी बहन के ससुराल हिलसा थाने के मई गांव में बीते पांच दिन से रह रहा था. शनिवार को परिजनों ने उसे समझाते हुए घर वापस चलने के लिए कहा,
लेकिन वह किसी की बात नहीं सुनी और घर जाने से इनकार कर दिया. शनिवार को ही देर शाम को जब बहन के ससुराल वाले किसी काम में व्यस्त थे, तभी युवक ने कमरा को बंद कर फांसी लगा ली. बहन रात को खाना खाने के लिए भाई को पुकारने लगी, तो किसी प्रकार का जवाब नहीं मिलने पर वह कमरे की ओर झांकने गयी. उसने देखा की फंदे से भाई की लाश झूल रही है. इसके बाद घर में कोहराम मच गया. बहन ने मायके में फोन कर परिजनों को सूचना दी.