बिहारशरीफ : शनिवार को मानपुर थाने में आयोजित क्राइम मीटिंग में पुलिस ने बालू माफियाओं को खुली चुनौती दी है. एसपी ने स्पष्ट कहा है कि किसी भी कीमत पर अवैध खनन से जुड़े लोग बख्शे नहीं जायेंगे. क्राइम मीटिंग की समाप्ति के बाद नालंदा पुलिस द्वारा जिले के मानपुर व अस्स्थावां थाना क्षेत्रों के पीपरापुर व इटौरार में चलाये गये ऑपरेशन कासो के दौरान अवैध बालू से लदे छह ट्रैक्टर को जब्त किया है. एसपी ने बताया कि ऑपरेशन कासो के दौरान पुलिस को अवैध खनन से संबंधित कई स्थानों की जानकारी मिली है. पुलिस ने एक बालू भंडारण के स्थान का पता लगाते हुए उसे अपने कब्जे में ले लिया है.
नालंदा पुलिस की इस कार्रवाई के बाद बालू माफियाओं में हड़कंप की स्थित उत्पन्न हो गयी है. कासो ऑपरेशन से पूर्व आयोजित क्राइम मीटिंग में एसपी ने बेहतर कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र व नकद इनाम देकर सम्मानित किया.वहीं जिले के 39 अनुसंधानकर्ताओं द्वारा एक भी कांड के निष्पादन नहीं करने पर सबों को एक-एक निंदन की सजा दी. एसपी ने बताया कि माह मार्च में अपराधियों की गिरफ्तारी व अपराध नियंत्रण में बेहतर कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र व नकद राशि देकर सम्मानित किया गया है. एसपी ने बताया कि माह मार्च में नालंदा पुलिस द्वारा 126 लीटर देसी शराब की बरामदगी की गयी, जबकि 3938 लीटर विदेशी शराब की बरामदगी की गयी. 88 लीटर महुआ का घोल, 45 लीटर बियर, 6475 लीटर छोवा का घोल तथा इसके अतिरिक्त 0.6 ग्राम गांजा के अलावा 131 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी. अवैध उत्खनन बालू के माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पुलिस द्वारा 21 अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त करते हुए 24 धंधेबाजों को गिरफ्तार किया गया. इसके अलावे कई कांडों में फरार अपराधियों की गिरफ्तारी उन्हें जेल भेजा गया.