Advertisement
तीन गिरफ्तार, छह बाइकें बरामद
बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस ने बाइक उड़ाने वाले एक गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में चोरी की छह बाइक सहित गैंग के तीन शातिर युवकों की गिरफ्तारी किया है. उक्त बातों की जानकारी शुक्रवार को नालंदा के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने एक प्रेस वार्ता के दौरान दी. एसपी ने बताया […]
बिहारशरीफ : नालंदा पुलिस ने बाइक उड़ाने वाले एक गैंग का खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में चोरी की छह बाइक सहित गैंग के तीन शातिर युवकों की गिरफ्तारी किया है. उक्त बातों की जानकारी शुक्रवार को नालंदा के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने एक प्रेस वार्ता के दौरान दी. एसपी ने बताया कि दो दिन पूर्व लहेरी थाना पुलिस द्वारा शहर के रांची रोड स्थित एक निजी नर्सिंग होम के पास वाहन चेकिंग किया जा रहा था. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक बरामद किया है.
बाइक ड्राइव करने वाले युवक से पुलिस द्वारा कागजात की मांग की गयी. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि बरामद बाइक की चोरी की प्राथमिकी 11 अप्रैल को लहेरी थाने में दर्ज करायी गयी थी. बाइक का प्रयोग नंबर प्लेट बदल कर किया जा रहा था. पुलिस द्वारा विशेष पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि यह बाइक उसके एक दोस्त की है. युवक की पहचान गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के पथरौरा गांव निवासी अनिल सिंह के पुत्र संजीव कुमार के तौर पर की गयी. युवक की निशानदेही पर पुलिस ने नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी जगदेव यादव के पास से एक उजले रंग बाइक जब्त की. दोनों की निशानदेही पर लहेरी थाना पुलिस द्वारा रजौली से पंकज गिरी के घर से एक पल्सर बाइक व एक ग्लेमर बाइक बरामद की है.
प्रेस वार्ता के दौरान एसपी ने बताया कि पिछले 13 अप्रैल को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति शहर से बाइक चोरी कर बाइक सहित फरार हो रहे हैं. सूचना के बाद की गयी छापेमारी में पुलिस ने बाइक लेकर भाग रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया, जबकि बाइक पर बैठे दो अन्य युवक भागने में सफल रहे. युवक की पहचान चंडी थाना क्षेत्र के मेंहदी बिगहा गांव निवासी चंदेश्वर प्रसाद के पुत्र कुमार बाल्मिकि प्रीतम के रूप में की गयी है.
पुलिस द्वारा बाल्मिकि प्रीतम की निशानदेही पर उसके बिहार स्थित डेरा से चोरी की एक बाइक बरामद की है. पुलिस ने नूरसराय से भी चोरी की बाइक बरामद की है. इस मामले में पुलिस ने गया जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के पथरौरा गांव निवासी अनिल सिंह के पुत्र संजीव कुमार, नवादा जिले के बेलधार गांव निवासी प्रकाश यादव के पुत्र जगदेव यादव एवं चंडी थाना क्षेत्र के मेंहदी बिगहा गांव निवासी चंदेश्वर प्रसाद के पुत्र कुमार बाल्मिकि प्रीतम को गिरफ्तार किया है. शेष अन्य की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.
गिरफ्तार तीनों युवक बाइक चोर गैंग के शातिर सदस्य हैं. बाइक चोरी के संबंध में पुलिस इन तीनों से विशेष पूछताछ करने में जुटी है. जिले में हाल के दिनों में घटी बाइक चोरी की घटनाओं में इनकी संलिप्तता की बात सामने आ रही है.एसपी ने बताया कि बाइक चोर गैंग के सदस्य बाइक की चोरी कर कम कीमतों पर बेचा करते थे.
पुलिस इस मामले में यह जानने का प्रयास कर रही है कि इनके द्वारा अब तक कितनी बाइकों की चोरी की गयी एवं उसे किन-किन लोगों के हाथों बेचा गया. छापेमारी में इंस्पेक्टर अशोक कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक राजेश कुमार-2, सहायक अवर निरीक्षक नुरूल इस्लाम खां, सिपाही सुभाष साही, राजकिशोर सिंह व राम अवधेश पासवान की अहम भूमिका रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement