हादसा. रहुई में गैस रिसाव से लगी आग, पटना रेफर
Advertisement
एक ही परिवार के पांच झुलसे
हादसा. रहुई में गैस रिसाव से लगी आग, पटना रेफर बिहारशरीफ : गैस रिसाव से लगी आग में एक ही परिवार के पांच लोग बुरी तरह झुलस गये. घटना रहुई थाना क्षेत्र के निजाये गांव में बुधवार को घटी. गंभीर रूप से झुलसे सभी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. […]
बिहारशरीफ : गैस रिसाव से लगी आग में एक ही परिवार के पांच लोग बुरी तरह झुलस गये. घटना रहुई थाना क्षेत्र के निजाये गांव में बुधवार को घटी. गंभीर रूप से झुलसे सभी लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां प्रारंभिक उपचार के बाद सभी को विशेष इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि गांव निवासी कमल बिंद अपने घर के लिए नया गैस कनेक्शन लिया था. बुधवार को ही वह अपने घर गैस जलाने का प्रयास कर रहा था.इसी बीच अचानक सिलेंडर से गैस का रिसाव होने लगा.
इससे पहले की घर के लोग कुछ समझ पाते किसी ने माचिस जला दी. माचिस के जलते ही घर के एक पूरे कमरे में आग का गोला बन गया. इस हादसे में 30 वर्षीय कमल बिंद,भाई रूदल बिंद,गुड्डु बिंद,6वर्षीया पुत्री लक्ष्मी कुमारी व 4 वर्षीया पार्वती गंभीर रूप से झुलस गये.घटना के बाद आसपास के लोगों ने किसी तरह सबों को वहां से निकाल कर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा.घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे रहुई थानाध्यक्ष सुनील कुमार निर्झर ने घटना की पूरी जानकारी वहां मौजूद लोगों से ली.
थानाध्यक्ष ने बताया कि यह घटना गैस रिसाव को लेकर घटना प्रतीत होता है.विशेष हादसे की जांच की जा रही है.सदर अस्पताल में इलाज कर रहे चिकित्सकों ने बताया कि सबों की स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है.पुलिस ने बताया कि घटना के बाद ग्रामीणों द्वारा काफी सक्रियता के साथ लोगों को बचाया है.हादसे में घायल लोग सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement