36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नियोजित शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

विरोध. निजी विद्यालयों के शिक्षकों से मूल्यांकन कराने को बताया गलत बिहारशरीफ : जिले के नियोजित शिक्षकों द्वारा बुधवार को संयुक्त रूप से काली पट्टी बांध कर मूल्यांकन कार्य का विरोध किया गया. सैकड़ों की संख्या में नियोजित शिक्षक स्थानीय श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में जमा होकर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए शहर के […]

विरोध. निजी विद्यालयों के शिक्षकों से मूल्यांकन कराने को बताया गलत

बिहारशरीफ : जिले के नियोजित शिक्षकों द्वारा बुधवार को संयुक्त रूप से काली पट्टी बांध कर मूल्यांकन कार्य का विरोध किया गया. सैकड़ों की संख्या में नियोजित शिक्षक स्थानीय श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में जमा होकर सरकार विरोधी नारे लगाते हुए शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए समाहरणालय पहुंचे. शिक्षकों का कहना है कि सरकार समान काम के बदले समान वेतन की उनकी मांग पर विचार करने के बताय हर रोज नये-नये हथकंडे अपना रही है. अब सरकार द्वारा निजी विद्यालयों के शिक्षकों को मूल्यांकन कार्य में लगासया गया है जो कि सरासर गलत है. सीबीएसई पैटर्न पर पढ़ाई करने वाले शिक्षक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की कॉपियां जांच रहे हैं.
यह कदापि छात्र हित में नहीं है. बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनायक लोहानी तथा सचिव देवनंदन प्रसाद सिंह ने इस मौके पर कहा कि सरकार नियोजित शिक्षकों की मांगों को पूरी करने के बजाय आंदोलन को लंबा खींच कर छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है. नवनियुक्त माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजीत कुमार शर्मा वित्तरहित शिक्षक संघ के अध्यक्ष विजय कुमार पांडेय व अर्जुन प्रसाद, सचिव सुरेंद्र प्रसाद आदि ने एक स्वर में सरकार की नीतियों को गलत ठहराया. उन्होंने मूल्यांकन कार्य से जुड़े तमाम शिक्षकों को संयम बरतने की अपील करते हुए कहा कि हम शिक्षक शांतिपूर्ण तथा महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर चलने वाले हैं.
हम कोई ऐसा कार्य नहीं करें, जिससे शिक्षक वर्ग की छवि खराब हो. मांगों की पूर्ति होने तक आंदोलन को जारी रखने की अपील की. शिक्षकों का विरोध मार्च श्रम कल्याण केंद्र के मैदान से निकलकर मोगलकुआं होते हुए स्थानीय समाहरणालय पहुंची, जहां नियोजित शिक्षकों के शिष्ट मंडल द्वारा जिलाधिकारी को अपने मांगों का ज्ञापन सौंपा गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में नियोजित शिक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें