19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीरा उत्पादन से आयेगी आर्थिक खुशहाली: मंत्री

नीरा उत्पादन से संबंधित कार्यशाला का मंत्री ने किया उद्घाटन ताड़ पर चढ़ने वालों का होगा बीमा ´बिहारशरीफ : नीरा उत्पादन एवं व्यवसाय से पासी समाज के लोगों की आर्थिक स्थिति अच्छी होगी. उनका जीवन स्तर काफी ऊंचा होगा. यह बातें सूबे के उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु, केरल […]

नीरा उत्पादन से संबंधित कार्यशाला का मंत्री ने किया उद्घाटन

ताड़ पर चढ़ने वालों का होगा बीमा
´बिहारशरीफ : नीरा उत्पादन एवं व्यवसाय से पासी समाज के लोगों की आर्थिक स्थिति अच्छी होगी. उनका जीवन स्तर काफी ऊंचा होगा. यह बातें सूबे के उद्योग मंत्री जय कुमार सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि तमिलनाडु, केरल एवं महाराष्ट्र में पासी समाज का स्थान काफी सम्मानजनक हैं. वहां के लोग सिर्फ नीरा का ही उत्पादन एवं बिक्री करते हैं. उसी प्रकार अब बिहार के इस समाज के लोग नीरा के व्यवसाय से जुड़ेंगे. तो उनकी की स्थिति काफी अच्छी हो जायेगी.
स्थानीय कपूर्री भवन में नीरा उत्पादन से संबंधित कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि समाज के सभी को सम्मान से जीने का अधिकार है. अब पासी समाज के लोग उद्यमी के रूप में जाने जायेंगे. श्री सिंह ने कहा कि दक्षिण भारत में नीरा का व्यवसाय काफी आगे है. बिहार में यह प्रद्वित पहली बार शुरू होने जा रही है. इसलिये लोग कई तरह से इस व्यवसाय से जुड़े हैं. लोगों की मदद के लिये सरकार तैयार है. सीएम नीतीश कुमार इस कार्यक्रम की स्वयं मॉनीटरिंग कर रहें है.
ताड़ पर चड़ने वाले लोगों के लिये नि:शुल्क बीमा और मुआवजा, प्रोत्साहन के अन्य कई कार्यक्रम सरकार लागू कर रही है. उद्योग विभाग के प्रधान सचिव डाॅ एस सिद्वार्थ ने कहा कि नीरा उत्पादन के लिये लाइसेंस लेना होगा. बिक्री के लिये लाइसेंस लेना जरूरत नहीं है. यह लाइसेंस सीओ द्वारा निर्गत किया जायेगा. लाइसेंस ताड़ चढ़ने वालों को ही लाइसेंस दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें