19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 एकड़ में लगी फसल राख

घटना. जिले में चिनगारी से किसानों को लाखों का नुकसान बिहारशरीफ/बेन/नगरनौसा/एकंगरसराय : गरमी के मौसम में तेज पछुआ हवा के झोंके जिलेवासियों के लिए आफत बन गयी है. तेज हवा के झोंके से विद्युत प्रवाहित तार आपस में टकरा रहे हैं और इससे निकलने वाली चिनगारी तैयार फसलों को लील रही है. सोमवार को जिले […]

घटना. जिले में चिनगारी से किसानों को लाखों का नुकसान

बिहारशरीफ/बेन/नगरनौसा/एकंगरसराय : गरमी के मौसम में तेज पछुआ हवा के झोंके जिलेवासियों के लिए आफत बन गयी है. तेज हवा के झोंके से विद्युत प्रवाहित तार आपस में टकरा रहे हैं और इससे निकलने वाली चिनगारी तैयार फसलों को लील रही है. सोमवार को जिले के दो प्रखंडों एकंगरसराय एवं बेन में इसी चिनगारी से करीब 24 एकड़ में लगी तैयार गेहूं की फसल राख हो गयी. स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया, मगर ग्रामीणों के सारे प्रयास बेकार हो गये.
एकंगरसराय के धनगावां एवं लोदीपुर गांव के करीब दो दर्जन किसानों की गेहूं की फसल जल गयी. इसी प्रकार बेन प्रखंड के बासवन बिगहा एवं छोटी आंट गांव के खंधे व खलिहान में बिजली की चिनगारी से करीब 11 एकड़ की गेहूं की फसल जल गयी. इन दोनों प्रखंडों के पीड़ित किसानों को मुआवजा देने की मांग सरकार से की गयी है. एकंगरसराय प्रखंड के धनगावां व लोदीपुर के करीब एक दर्जन से अधिक किसानों के करीब 13 एकड़ खेतों में लगे गेहूं की फसल में बिजली की चिनगारी से लगी आग में जल कर राख हो गयी. अगलगी की इस घटना में धनगावां गांव के किसान काशी महतो, पवन कुमार, सुदामा सपेरा,
रज्जु महतो, सुरेश महतो, सच्चिदानंद महतो, विनोद चौधरी, सतीश प्रसाद, राकेश कुमार के जैती आहर खंधा में करीब 10 एकड़ में लगी गेहूं के खेत में शॉर्ट सर्किट से निकली चिनगारी से फसल जल कर स्वाहा हो गयी. सीओ नवलकांत एवं अंचल निरीक्षक व हलका कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिये. लोग आग पर काबू पाने की हिम्मत नहीं जुटा पाया और देखते हुए देखते पूरे खंधा में लगे सभी किसानों का खेत जलकर स्वाहा हो गया. इस संबंध में बिहार प्रदेश राजद किसान प्रकोष्ठ के महासचिव विनोद यादव ने पीडि़त किसानों से मिल कर प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है.
वहीं नगरनौसा प्रखंड के नगरनौसा गांव स्थित पावर सब स्टेशन से सटे उत्तर आशोक यादव के खलिहान में लगा 10 हजार पुआल का धान के पुंज में अचानक आग लगने से पूंज पूरी तरह जल कर बरबाद हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी कुमार विमल प्रकाश ने घटना स्थल पर पहुंच जानकारी प्राप्त की. बेन प्रखंड में दो लाख से अधिक मूल्य की संपत्ति आग में जल कर नष्ट हो गयी. प्रखंड क्षेत्र के बासवन बिगहा एवं छोटी आंट गांव के खंधे व खलिहान में बिजली की चिनगारी से आग लग गयी
और हवा के झोंकों से आग आसपास के खेतों में भी फैल गयी. जिससे करीब दो लाख से ज्यादा मूल्य की संपत्ति जल गयी. पीडि़तों में बासवन बिगहा के रामजी महतो, विवेक कुमार, नीलमणी कुमार, गंगाधर प्रसाद एवं छोटी आंट के अरविंद प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार, राकेश रौशन, सत्येंद्र प्रसाद, पप्पू कुमार, सुनील प्रसाद, रेखा देवी, निर्मली देवी एवं जितेंद्र प्रसाद शामिल है. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर सीआइ चंदेश्वर पासवान, बीडीओ रमेश कुमार सिंह एवं पंचायत के मुखिया कारू तांती ने जायजा लिया.
हिलसा. स्थानीय प्रखंड के सरहजिया पर गांव के खंधा में लगी भीषण आग में तीन बीघा में लगी गेहूं का फसल जलकर राख हो गया. ग्रामीणों व दमकल कर्मी की तत्परता से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. घटना का कारण छोटे बच्चों की बचकाना हरकत माना जा रहा है. बताया जाता है कि हिलसा प्रखंड के सरहजिया पर गांव के खंधा में सोमवार की दोपहर अचानक खेत में लगी गेहूं का फसल में आग लग गई. देखते ही देखते आग का प्रचंड रूप में तब्दील हो गई.
सूचना मिलने के बाद पहुंचे दमकल ने ग्रामीणों के सहयोग से बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. तब तक जदु गोप, जुगल गोप एवं अकलु गोप का लगभग तीन बीघा खेत में लगी गेहूं की फसल राख हो गई. इस्लामपुर. खोदागंज थाना क्षेत्र के केबाली गांव के खंधा में लगे गेहूं के करीब दो बीघा फसल में आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गया.
चंडी. तीन अलग-अलग अगलगी की घटनाओं में साढ़े तीन बीघा गेहूं की फसल जल गयी. पीनीपर में सुरेंद्र सिंह के गेहूं के खेत में आग लग गयी.
जिससे एक एकड़ गेहूं की तैयार खड़ी फसल जल गयी. बताया गया कि खेत के निकट किसी ने आग जला दी थी. तेज हवा के कारण आग की चिनगारी खेत में फैल गयी. दूसरी घटना सरथा में घटी, जिसमें सुधर्मा पटेल के 10 कट्ठे के प्लॉट में खड़ी गेहूं की फसल जल गयी. घटना का कारण पता नहीं चल सका. तीसरी घटना गोखुलपुर में बिजली तार टूटने से हुई. बिजली के जर्जर तार हवा के झोंके नहीं सह सका. तार टूट कर विलास प्रसाद के खलिहान में गिरा, जिससे इनके एक बीघे की गेहूं की फसल जल गयी. आग की चपेट में आने से इनके भाई श्याम नारायण प्रसाद के खेत में खड़ी गेहूं की फसल भी चपेट में आ गयी और जल कर राख हो गयी. इन सभी घटनाओं में ग्रामीणों ने ही आग पर नियंत्रण पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें