बिहारशरीफ : गर्मी के मौसम में बढ रही आगलगी की घटनाओं को देखते डीएम डा.त्याग राजन ने सभी सीओ को आदेश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्र के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करें. उन्हें आगलगी से बचाव के लिये जागरूक करें. उन्होंने एसडीओक को अगिनशमन विभाग के पदाधिकारियों को अलर्ट कर दिया है.
डीएम ने कहा कि अगर कहीं आगलगी की घटना होती है तो प्रभावितों को सहायता राशि एवं राहत मिलने में तनिक देर नहीं होनी चाहिए. प्रत्येक फायर स्टेशन में बनी पानी की वैकल्पिक व्यवस्था भी तैयार रखने को कहा है. आगलगी की घटना होने पर तुरंत बचाव कार्य के लिये विभाग के नंबरों पर संर्पक कर सकते है. साथ टॉल फ्री नंबर 101 डायल कर सकते हैं.