आयोजन. भगवान महावीर के जन्मोत्सव पर श्ुरू हुआ कुंडलपुर महोत्सव
Advertisement
प्रासंगिक है ”जियो और जीने दो”
आयोजन. भगवान महावीर के जन्मोत्सव पर श्ुरू हुआ कुंडलपुर महोत्सव कुंडलपुर महोत्सव का मंत्री श्रवण कुमार ने किया उद्घाटन बिहारशरीफ : जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्म दिवस के अवसर पर पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन द्वारा आयोजित दो दिवसीय कुंडलपुर महोत्सव का ग्रामीण विभाग मंत्री श्रवण कुमार ने उद्घाटन किया. […]
कुंडलपुर महोत्सव का मंत्री श्रवण कुमार ने किया उद्घाटन
बिहारशरीफ : जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्म दिवस के अवसर पर पर्यटन विभाग व जिला प्रशासन द्वारा आयोजित दो दिवसीय कुंडलपुर महोत्सव का ग्रामीण विभाग मंत्री श्रवण कुमार ने उद्घाटन किया. इस अवसर पर कुंडलपुर जैन तीर्थ की एक पुस्तिका का भी विमोचन किया गया. महोत्सव में आये देश भर के जैन श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री श्री कुमार ने कहा कि भगवान महावीर ने पूरी दुनिया को अहिंसा का संदेश दिया था. उन्होंने कहा कि भगवान महावीर ने जियो और जीने दो का संदेश पूरी दुनिया को दिया था. भगवान महावीर का यह संदेश आज की दुनिया के लिए बहुत ही कारगर है.
इस संदेश को आत्मसात करने पर देश व दुनिया में व्याप्त अशांति पर काबू पाया जा सकता है. मंत्री श्री कुमार ने देश के विभिन्न कोनों से आये जैन
समाज के लोगों को कुंडलपुर की धरती पर स्वागत करते हुए कहा कि यह धरती शुरू से ही विभिन्न धर्मों का उद्गम स्थल रही है. यह ज्ञान की भी धरती रही है. भगवान महावीर के संदेशों का अनुकरण कर रही सुंदर समाज का निर्माण संभव है. उन्होंने कहा कि राज्य के पर्यटन विभाग द्वारा इस दो दिवसीय महोत्सव का आयोजन जिला प्रशासन व कुंडलपुर जैन र्तींथ के सहयोग से किया जा रहा है. उन्होंने भगवान महावीर के उपदेशों को जन जन तक पहुंचाने का आहृवान किया. उन्होंने कहा कि सभी पर्यटकों को चिन्हित कर उसका विकास किया जा रहा है. बिहार में चारों ओर शांति और सद्भाव कायम है. जिसके कारण सूबे में लगातार पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. पर्यटन सुविधा के विकास के कारण आज गोवा से भी अधिक पर्यटक बिहार आ रहे हैं. राज्य सरकार सब की सुरक्षा, शांति व सबका विकास करने के लिए दृढ़संकल्ति हैं. वैशाली, बोध गया, पावापुरी व नालंदा में प्रति वर्ष पांच लाख पर्यटक आ रहे हैं. मंत्री श्री कुमार ने भगवान महावीर के बताये मार्ग पर चलने का आहृवान किया. सूबे में सभी धर्मों का सर्किट के रूप में विकास हो रहा है. राजगीर के विधायक रवि ज्योति कुमार ने कुंडलपुर, नालंदा, राजगीर, पावापुरी को पूर्ण रूप से निरामिष क्षेत्र घोषित कराने की मांग मंत्री श्रवण कुमार से की.
इस अवसर पर अस्थावां के विधायक डा. जितेन्द्र कुमार, इस्लामपुर के विधायक चंद्रसेन, हिलसा के विधायक अत्री मुनी शक्ति सिंह यादव, विधान पार्षद हीरा प्रसाद बिंद, डीएम डा. त्याग राजन एसएम, एसपी कुमार आशीष, डीडीसी कुंदन कुमार, कुंडलपुर जैन तीर्थ के विजय कुमार जैन समेत देशभर से आये जैन समाज के लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement