29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपसी विवाद में भाई की पीट-पीट कर हत्या

मानपुर थाने के परोहा गांव में वारदात बिहारशरीफ : मानपुर थाना क्षेत्र के परोहा गांव में सोमवार को मामूली विवाद को लेकर कौशलेंद्र पासवान ने सहोदर भाई की जान ले ली. इस मामले में मृत नरेश पासवान के पुत्र उमाशंकर पासवान के बयान के आधार पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दोनों भाई […]

मानपुर थाने के परोहा गांव में वारदात

बिहारशरीफ : मानपुर थाना क्षेत्र के परोहा गांव में सोमवार को मामूली विवाद को लेकर कौशलेंद्र पासवान ने सहोदर भाई की जान ले ली. इस मामले में मृत नरेश पासवान के पुत्र उमाशंकर पासवान के बयान के आधार पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दोनों भाई नरेश पासवान व कौशलेंद्र कुमार घर के पास आपस में बात कर रहे थे. इसी दौरान दोनों में घरेलू बात को लेकर कहा-सुनी हो गयी. गुस्से में आये कौशलेंद्र ने अपने भाई नरेश पासवान को जमीन पर पटक कर लाठी-डंडे से मारपीट कर उसकी हत्या कर दी. नरेश पासवान को इलाज के लिए ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इस मामले में मृतक के पुत्र उमाशंकर पासवान द्वारा दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में चाचा कौशलेंद्र पासवान व चचेरा भाई जितेंद्र पासवान को अभियुक्त बनाया गया है. मृतक के पुत्र ने आरोप लगाया है कि उनके पिता खंधे में जा रहे थे. इसी दौरान कौशलेंद्र व उनके पुत्र जितेंद्र ने उसके पिता को पटक दिया और लाठी-डंडे से पीट कर हत्या कर दी. इस संबंध में थानाध्यक्ष अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घर के पास बोझा रखने को लेकर दोनों भाइयों में
आपसी विवाद में…
बकझक हुई थी. इसी दौरान गुस्से में आकर कौशलेंद्र व उनके पुत्र जितेंद्र ने नरेश पासवान को धक्का दे दिया, जिससे वह गिर गया. दोनों आरोपितों ने इसके बाद लाठी-डंडे से उसकी पिटाई कर दी. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें