डीटीओ ने किया तीन अस्पतालों का निरीक्षण
Advertisement
निरीक्षण में ट्रीटमेंट पंजी में पायी गयी कमियां
डीटीओ ने किया तीन अस्पतालों का निरीक्षण बिहारशरीफ : निरीक्षण के दौरान ट्रीटमेंट पंजी में त्रुटि पायी गयी. संबंधित अस्पताल के कर्मी को कार्य में सुधार लाने की हिदायत दी गयी.पंजी व अभिलेखों को बराबर अपडेट रखें.ताकी कार्यों का निष्पादन सही ढंग से और समय पर हो सके.यह हिदायत जिला यक्ष्मा पदाधिकारी ने निरीक्षण के […]
बिहारशरीफ : निरीक्षण के दौरान ट्रीटमेंट पंजी में त्रुटि पायी गयी. संबंधित अस्पताल के कर्मी को कार्य में सुधार लाने की हिदायत दी गयी.पंजी व अभिलेखों को बराबर अपडेट रखें.ताकी कार्यों का निष्पादन सही ढंग से और समय पर हो सके.यह हिदायत जिला यक्ष्मा पदाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान नूरसराय अस्पताल के कर्मी को दी.
जिला यक्ष्मा पदाधिकारी(डीटीओ)डॉ.रविन्द्र कुमार ने सोमवार को जिले के तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण किया.उन्होंने नूरसराय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के दौरान मरीज की ट्रीटमेंट पंजी में त्रुटि पायी.त्रुटि पाये जाने पर संबंधी पंजी को हमेशा अपडेट करने का निर्देश दिया.ताकी यक्ष्मा व लेप्रोसी के मरीजों से संबंधित ब्योरे बराबर दुरुस्त रहे.अस्पताल में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.ओमप्रकाश अपने कर्तव्य के प्रति तत्पर थे.वे रोगियों का इलाज करने में लगे थे.डीटीओ डॉ.कुमार ने चिकित्सकों व कर्मियों से कहा कि यदि ओपीडी में कोई व्यक्ति इलाज के लिए आते हैं तो और दो सप्ताह या अधिक समय से खांसी होने की बात कहते हैं तो उसे डीएमसी में भेजकर बलगम जांच कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करें.डीएमसी में बलगम जांच की नि:शुल्क व्यवस्था है.
नगरनौसा अस्पताल के पारा मेडिकल स्टॉफ अनुपस्थित
जिला यक्ष्मा सह लेप्रोसी निवारण पदाधिकारी डॉ.रविन्द्र कुमार ने नगरनौसा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया.इस दौरान लेप्रोसी के पारा मेडिकल वर्कर ड्यूटी से निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाये गये.
अनुपस्थित पारा मेडिकल वर्कर मिथलेश से कहा गया है कि समय पर उपस्थित रहें नहीं तो विभाग की ओर से नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. इसी तरह लैब तकनीशियन इ्ंद्रजीत कुमार विलंब से अस्पताल में पहुंचे.डॉ.कुमार ने एलटी कुमार को निर्देश दिया कि हरहाल में समय पर अस्पताल में पहुंचे और मरीजों के बलगम आदि की जांच सुनिश्चित करें.
ड्यूटी में लापरवाही हरगिज बरदास्त नहीं की जायेगी.
चंडी अस्पताल का भी किया गया निरीक्षण
जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ.रविन्द्र कुमार ने चंडी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया.इस दौरान अस्पताल के डॉक्टर से लेकर कर्मी तक अपने रोस्टर के अनुसार ड्यूटी पर उपस्थित पाये गये. उन्होंने बाद में अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ,चिकित्सकों व कर्मियों के साथ बैठकर लेप्रोसी व यक्ष्मा रोगों से बचाव व लक्षण के बारे में चर्चा की.कहा कि यदि अस्पताल के ओपीडी में इलाज को आने वाले मरीजों में यदि टीबी या कुष्ठ के लक्षण पाते हैं तो उसकी चिकित्सीय जांच तुरंत सुनिश्चित की जाय. ताकी जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित व्यक्ति का इलाज शुरू किया जा सके. जिला यक्ष्मा व जिला लेप्रोसी निवारण विभाग की ओर से क्रमश: उक्त बीमारियों की नि:शुल्क जांच व चिकित्सा सेवा मरीजों को प्रदान की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement