बिहारशरीफ/हिलसा(नालंदा) : हिलसा प्रखंड कॉलोनी में 25 मार्च को गुड़िया की फांसी लगा कर आत्महत्या के मामले की जांच के लिए पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने एसडीपीओ प्रवेंद्र भारती के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया है. एसआइटी को गुड़िया कुमारी की आत्महत्या से संबंधित संपूर्ण मामले की जांच करने का आदेश दिया गया है.
इसकी जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि 09 मार्च 2017 को पटना जिले के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चकरजा निवासी रजनीकांत भारती ने हिलसा थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी कि थरथरी प्रखंड के सुमका निवासी प्रियरंजन भारती उर्फ सोनू चौधरी जो उनके क्वार्टर के बगल में स्थित पानी टंकी में कार्यरत है. क्वार्टर की चहारदीवारी फांद कर उनकी पुत्री गुड़िया कुमारी के साथ छेड़खानी करते हुए कपड़ा फाड़ देने तथा सोने की बाली ले लेने के आरोप में हिलसा थाने में दर्ज करायी थी. जांच में इस कांड के नामजद अभियुक्त प्रियरंजन भारती पर धारा 454/354 (बी)/379 भादवि एवं 8 पास्को एक्ट के तहत सत्य पाया गया.
उसकी बाइक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया. 25 मार्च को वादी रजनीकांत भारती की पुत्री गुड़िया कुमारी ने हिलसा के ब्लॉक कॉलोनी स्थित अपने आवास में 25 मार्च की संध्या चार बजे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी. उस वक्त गुड़िया कुमारी के पिताजी घर पर नहीं थे, गुड़िया की मां घर में थी. पिता के पटना से आने के बाद मृतका गुड़िया का एक सुसाइट नोट उन्हें मिला,
जिसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है. सुसाइड नोट में गुड़िया ने अपने साथ अभियुक्त द्वारा गलत काम किये जाने की बात कही है. गुड़िया के पिता रजनीकांत के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी अभियुक्त प्रियंरजन भारती ग्राम सुमका, थाना थरथरी के विरुद्ध रविवार को हिलसा थाने में दर्ज कर जांच शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि एसआइटी गुड़िया कमारी की आत्महत्या से संबंधित संपूर्ण मामले की जांच करेंगे.