आयोजन. पिरोजी छिलका के पुनर्निर्माण की मांग, निकाली पदयात्रा
Advertisement
अपराध में नालंदा तीसरे स्थान पर: प्रेम
आयोजन. पिरोजी छिलका के पुनर्निर्माण की मांग, निकाली पदयात्रा सरकार के खिलाफ लगाये नारे नूरसराय (नालंदा) : पिरोजी-छिलका का पुननिर्माण की मांग को लेकर भाजपाइयों ने रविवार को नूरसराय के धर्मपुर गांव से लेकर बड़ी आट तक पदयात्रा निकाली. पदयात्रा में प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार, पूर्व विधायक राजीव रंजन, नालंदा विधान सभा के भाजपा […]
सरकार के खिलाफ लगाये नारे
नूरसराय (नालंदा) : पिरोजी-छिलका का पुननिर्माण की मांग को लेकर भाजपाइयों ने रविवार को नूरसराय के धर्मपुर गांव से लेकर बड़ी आट तक पदयात्रा निकाली. पदयात्रा में प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार, पूर्व विधायक राजीव रंजन, नालंदा विधान सभा के भाजपा के पूर्व प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया, बीरेंद्र गोप, रामसागर सिंह, डाॅ आशुतोष, जिला उपाध्यक्ष धीरेंद्र रंजन सहित अन्य शामिल थे. पदयात्रा के पूर्व धर्मपुर गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रतिपक्ष के नेता प्रेम कुमार ने कहा कि बिहार में अपराधी खुले आम एके 47 लेकर घूम रहे हैं. अपराध के मामले में राजधानी पटना नंबर एक पर है.
जबकि गया दो और नालंदा तीसरे स्थान पर है. शराबबंदी की भरपाई के लिए बिहार सरकार ने पहले मनोरंजन कर के रूप में प्रति टीवी 50 रुपये बढ़ाया. अब बिजली दाम में बढ़ोतरी कर किसानों पर बोझ डालते हुए किसानों की कमर तोड़ दी है. बिहार कृषि प्रधान राज्य है. बेहतर कृषि के लिए सिंचाई की सुविधा होना जरूरी है. वर्षों से पैमार नदी पर कोदवा बांध और फिरोजी छिलका ध्वस्त पड़ी है. जिसका उपयोग किसान नहीं कर रहे हैं. बिहार सरकार नहीं चाहती है कि सूबे में बेहतर सिंचाई की सुविधा हो. सिर्फ सड़क बना देने से विकास नहीं होता है. जहां पीएम मोदी किसानों की आमदनी दोगुनी करने की सोच में लगे हैं.
साथ ही गांव-गांव, घर-घर बिजली पहुंचाने का काम कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर सीएम नीतीश कुमार बिजली का दाम बढ़ाकर कृषि कार्य महंगी करने में लगे हैं. नीतीश कुमार बिहार की जनता को लूटने का काम कर रही है. महागंठबंधन की 15 महीने की सरकार में दरार बढ़ गयी है. इस सरकार में अपराध और घोटाला चरम सीमा पर पहुंच चुकी है. बिहार सरकार पैसा लेकर छात्रों को फस्ट डिवीजन से पास कर रही है. पढ़ने वाले छात्रों को फेल कर रही है. नीतीश कुमार बिहार के नौजवान युवाओं पर अत्याचार कर रही है. 15 महीने की सरकार में टॉपर घोटाला, पुस्तक, छात्रवृत्ति घोटाला के बाद पेपर लीक घोटाला हो रही है. शराबबंदी का डंका पीटने में लगे हैं.
परंतु सच यह है कि शराबबंदी के बाद बिहार में शराब की बोतल को होम डिलेवरी की जा रही है. जिसमें सबसे ज्यादा मुख्यमंत्री के गृह जिला में शराब पकड़ा जा रहा है. पहले सूबे के मुखिया नीतीश कुमार घोटाला में शामिल मंत्री व विधायक के नाम बताने की बात करते थे. नाम सामने आया तो कार्रवाई से पीछे भाग रहे हैं. वहीं कौशलेंद्र कुमार उर्फ मुखिया ने कहा कि पिरोजी छिलका व कोदवा बांध ध्वस्त होने से नूरसराय प्रखंड के आठ पंचायत के करीब 65 गांव और बेन प्रखंड के बड़ी आट पंचायत के करीब आठ गांव के खेती वर्षा आधारित है. कोदवा बांध और पिरोजी छिलका ध्वस्त हो जाने से हजारों एकड़ जमीन की पटवन बाधित हो गयी है.
बरसात से पूर्व पिरोजी छिलका व कोदवा बांध का पुननिर्माण नहीं कराया गया तो सरकार के खिलाफ धरना, भूख हड़ताल व आमरन अनशन से लेकर आत्मदाह तक करेंगे. इस मौके पर अनिरुद्ध कुमार, सतीश कुमार, धीरेंद्र रंजन, प्रविला देवी, सुधीर सिंह, श्रवण गुप्ता, राजकुमार सिन्हा, नरेंद्र मोदी, अविनाश मुखिया, बिजेंद्र प्रसाद सहित भाजपाई व किसान मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement