चेक डैम मॉडल को किया गया किया गया लाइक
Advertisement
जाता मेड सत्तू की पटना के सरस मेले में रही डिमांड
चेक डैम मॉडल को किया गया किया गया लाइक बिहारशरीफ : सूबे का नालंदा एकमात्र जिला है जिसको पटना के गांधी मैदान में लगाये गये सरस मेला में स्टॉल लगाया गया है. सरस मेला का आकर्षण का केंद्र्र नालंदा के स्टॉल रहा. स्टॉल पर से नालंदा मेड जाता सत्तू ने खुब धूम मचाया. सरस मेले […]
बिहारशरीफ : सूबे का नालंदा एकमात्र जिला है जिसको पटना के गांधी मैदान में लगाये गये सरस मेला में स्टॉल लगाया गया है. सरस मेला का आकर्षण का केंद्र्र नालंदा के स्टॉल रहा. स्टॉल पर से नालंदा मेड जाता सत्तू ने खुब धूम मचाया. सरस मेले के दौरान 700 किलो सत्तू की बिक्री हुई. और पेटीएम से भी लोगों ने खरीदारी.
पटना के लोगों की रूचि इतना हो गया कि बाजार में बिक्री के लिए डिमांड भी खूब रही. डीडीसी कुंदन कुमार ने पूरे मेले के दौरान प्रोजेक्ट जल संचय का काफी लायक किया गया. मेले में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार से लेकर मनरेगा के दिल्ली की टीम की टीम ने काफी प्रशंसा किये. दिल्ली के मनरेगा टीम के सदस्य संजय पांडय आरएस नेकी ने कहा है कि देश के दूसरे स्थान पर भी नालंदा मॉडल को उतारने की बात कही हैं. जाता सत्तू से महिलाएं आर्थिक रूप से स्वाबलंबी हो रही है. एक किलो सत्तू के पिसने के एवज में पहले 27 रुपये दिये जाते थे जिसे बढ़ाकर 30 रुपया कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement