बिहारशरीफ : वर्ष 20126 के चार सदस्यीय ट्रेनी आइएएस मंगलवार को नालंदा पहुंचे. ट्रेनी अफसरों में प्रीति गहलौत, अनुराधा पाल, दत्तात्रेय भाउसाहेब शिंदे व पंकज आशिया शामिल हैं. पहले दिन अफसरों की टीम ने जिलाधिकारी डाॅ त्याग राजन एसएम, डीडीसी कुंदन कुमार से मिल कर कार्य के अनुभव को प्राप्त किया. इसके बाद समाहरणालय की विभिन्न शाखाओं में जाकर कार्य की बारीकियों से अवगत हुए. इसके बाद डीआरसीसी कार्यालय जाकर कार्य प्रणाली को देखा. इन अफसरों के साथ जिला स्तर पर लाइजिंग करने के लिए अफसरों को भी लगाया गया है. वरीय डिप्टी कलेक्टर ब्रजेश कुमार इनके साथ थे. अफसरों की टीम 24 से लेकर 02 फरवरी तक नालंदा में रहेंगे.
BREAKING NEWS
चार सदस्यीय ट्रेनी आइएएस नालंदा पहुंचे
बिहारशरीफ : वर्ष 20126 के चार सदस्यीय ट्रेनी आइएएस मंगलवार को नालंदा पहुंचे. ट्रेनी अफसरों में प्रीति गहलौत, अनुराधा पाल, दत्तात्रेय भाउसाहेब शिंदे व पंकज आशिया शामिल हैं. पहले दिन अफसरों की टीम ने जिलाधिकारी डाॅ त्याग राजन एसएम, डीडीसी कुंदन कुमार से मिल कर कार्य के अनुभव को प्राप्त किया. इसके बाद समाहरणालय की […]
जिले की सभी शाखाओं समेत अनुमंडलीय कार्यालय जाकर भी कार्य प्रणाली को सीखेंगे.
ट्रेनिंग कार्यक्रम एक नजर
25 जनवरी को आरटीपीएस बिहारशरीफ डीआरसीसी व जनशिकायत
26 जनवरी को गणतंत्र दिवस कार्यक्रम बिहारशरीफ अनुमंडल कार्यालय
27 जनवरी को उप विकास आयुक्त कार्यालय, डीअरडीए के बेस्ट प्रैक्टिस
28 जनवरी को एसपी कार्यालय नालंदा,पुलिस विभाग के बेस्ट प्रैक्टिस
30 जनवरी समाहरणालय स्थित राजस्व शाखा
31 जनवरी को नगर निगम बिहारशरीफ
02 फरवरी को प्रखंड कार्यालय राजगीर, भूई पनहेतिया एवं अन्य स्थल का भ्रमण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement