10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नशामुक्ति के गीतों से परवान चढ़ा उत्साह

बिहारशरीफ : नशा मुक्ति के लिए श्लोगन लिखे गैस भरे गुब्बारे आसमान की ऊंचाइयों को छू रहे थे. रह-रह कर नशामुक्त बिहार बनाने एवं स्वच्छ समाज व सुंदर बिहार के नारे गुंजायमान हो रहे थे. बच्चे-बूढ़े, नौजवान जितना उत्साहित दिखे, उससे कहीं ज्यादा जोश एवं दमखम महिलाओं ने दिखाया. रह-रह कर नेशनल हाइवे की चौड़ी […]

बिहारशरीफ : नशा मुक्ति के लिए श्लोगन लिखे गैस भरे गुब्बारे आसमान की ऊंचाइयों को छू रहे थे. रह-रह कर नशामुक्त बिहार बनाने एवं स्वच्छ समाज व सुंदर बिहार के नारे गुंजायमान हो रहे थे. बच्चे-बूढ़े, नौजवान जितना उत्साहित दिखे, उससे कहीं ज्यादा जोश एवं दमखम महिलाओं ने दिखाया. रह-रह कर नेशनल हाइवे की चौड़ी व सपाट सड़क पर दौड़ रही लोकगीत के कलाकारों की टोली अपने मधुर नशामुक्ति गीतों से लोगों के उत्साह को परवान चढ़ा रही थी.

नशामुक्ति गीतों का केंद्र बना देवीसराय गोलंबर : सुबह 08:15 बजे से देवीसराय गोलंबर लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना था. यहां हाजीपुर कला केंद्र की सांस्कृतिक टोली में शामिल ललन कुमार तरूण, राजेंद्र सिंह, मधु कुमारी, चुन्नु, संजीत राम व परमानंद नशामुक्ति गीतों की प्रस्तुति से लोगों को संदेश दे रहे हैं. साथ ही नाटक मंचन कर उत्साहवर्धन किया जा रहा था.
देवीसराय गोलंबर के विपरीत सड़क के एक हिस्से पर सरकारी स्कूल की बच्चियों द्वारा गाजर, हरी मिर्च, मूली, खीरे आदि से मानव श्रृंखला के लिए बनायी गयी सुंदर रंगोली बरबस ही लोगों को लुभा रही थी.
संदेश देने निकले 90 वर्षीय शिवालक : शहर के मंसूर नगर निवासी 90 वर्षीय शिवबालक राम चंद्रवंशी भी अहले सुबह लोगों को शराब छोड़ने का संदेश देने निकल पड़े.
बेटा-पोता को बचाने पहुंची थी वृद्ध महिलाएं : सोहसराय 17 नंबर चौराहा के पास मानव श्रृंखला में नूरसराय के कखड़ा मंडाछ की शकुंतला देवी, जानकी देवी, शांति देवी, यमुना देवी, छोटी देवी व साको देवी भी शामिल होने पहुंची थी. बातचीत में इन वृद्ध महिलाओं ने बताया कि चूंकि अब उन लोगों के पति दुनिया में नहीं है. घर में पोता एवं बेटा ही रह गये हैं. इसलिए अपने पाते एवं बेटे के साथ हजारों लोगों को नशा से बचाने के लिए मानव श्रृंखला को मजबूत करने पहुंची है.
रूट चार्ट को निहारते रहे लोग :
शहर के हॉस्पीटल चौराहा के समीप मानव श्रृंखला के रूट चार्ट को होर्डिंग बोर्ड पर डिस्पले दिया गया था. इस रूट चार्ट को देखने के लिए लोगों का हुजूम सुबह से दोपहर तक उमड़ता रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें