बरबीघा : नशाबंदी को लेकर राज्य सरकार के द्वारा 21 जनवरी को निर्धारित मानव शृंखला के निर्माण में क्षेत्रवासियों में गजब का हौसला और उल्लास दिखा. नालंदा जिला सीमा से सटे मिशन ओपी के पास जिला उपायुक्त निरंजन झा पूर्वाहन 10:00 बजे से ही अपने अन्य सहयोगी पदाधिकारियों के साथ डटे हुए थे और समय होते ही क्रमानुसार निर्धारित शैक्षणिक संस्थाओं के छात्र-छात्राओं के द्वारा शृंखला का निर्माण अपनी देखरेख में पूरा करवाया.
प्रशासन की ओर से मुस्तैदी दिखाते हुए सड़कों पर सुबह से ही सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद कर दिया गया था. अतः शामिल छात्र-छात्राओं,आशा,जीविका व आंगनबाड़ी के साथ-साथ पंचायत के अन्य कर्मियों सभी राजनीतिक दल के समर्थकों बुद्धिजीवियों, व्यवसाइयों, स्वयंसेवी संगठनों आदि लोगों के शृंखला निर्माण में किसी भी प्रकार की विशेष फजीहत नहीं हुई. उल्लेखनीय यह है कि नागरिकों के अप्रत्याशित और अनुमान से अधिक शामिल हो जाने के कारण कई चौक-चौराहों व सड़कों पर दोहरी पंक्तियों का निर्माण भी देखा गया़ पुराने हटिया चौक महावीर चौक थाना चौक एवं अन्य कई जगहों पर स्थान नहीं मिल पाने के कारण सैकड़ों नागरिक दर्शक बनकर शृंखला का विहंगम दृश्य देख रहे थे.