हादसा. मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है
Advertisement
सदर अस्पताल में जेइ का शव और अधिकारी. टेंपो पलटने से एक की मौत
हादसा. मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है परबलपुर-बेन पथ में हुआ हादसा बिहारशरीफ/बेन : बेन पथ में स्थित डाक बाबा के समीप मंगलवार को एक टेंपो के पलट जाने से उसपर सवार इस्लामपुर थाना क्षेत्र के ढेकवाहा गांव निवासी प्रहलाद कुमार (22 वर्ष) की मौत हो गयी. वह परबलपुर से टेंपो पकड़कर […]
परबलपुर-बेन पथ में हुआ हादसा
बिहारशरीफ/बेन : बेन पथ में स्थित डाक बाबा के समीप मंगलवार को एक टेंपो के पलट जाने से उसपर सवार इस्लामपुर थाना क्षेत्र के ढेकवाहा गांव निवासी प्रहलाद कुमार (22 वर्ष) की मौत हो गयी. वह परबलपुर से टेंपो पकड़कर बेन जा रहा था. टेंपो पर व्यापारी का सामान लदा हुआ था. जैसे ही टेंपो डाक बाबा स्थान के समीप पहुंचा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया. मृतक युवक ढेकवाहा निवासी चन्द्रिका मालाकार का पुत्र था. बेन बाजार में उसकी मोबाइल रिपेयरिंग व रिचार्ज की दुकान है. 13 जनवरी को वह अपनी दुकान बंद कर मकर संक्रांति को लेकर अपना घर ढेकवाहा चला गया था. घर से मंगलवार की सुबह बेन के लिए निकला था. वह किसी वाहन में निलगंज आया था और वहां से परबलपुर बाजार में उतरा था.
परबलपुर बाजार से टेंपो पकड़कर वह बेन जा रहा था. इस हादसे में प्रहलाद कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद टेंपो का ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. हादसे के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और इसकी जानकारी पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलते ही बेन के थानाध्यक्ष बिगाऊ राम दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर उसके परिजनों को सूचना दी. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. पुलिस ने टेंपो को जब्त कर लिया है. टेंपो चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement