वाहनों में जीपीएस लगने से तेल की खपत में आयी कमी
Advertisement
एक साल में 13 करोड़ रुपये से 315 योजनाओं पर काम
वाहनों में जीपीएस लगने से तेल की खपत में आयी कमी नगर निगम के लिए उपलब्घियों का वर्ष 2016 बिहारशरीफ : हर साल बजट बनाकर काम किये जाने की परंपरा है. ताकि लोेगों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं मिल सके. इसके लिए नगर निगम अगले वित्तीय साल के लिए मंथन करना शुरू कर दिया है. साथ […]
नगर निगम के लिए उपलब्घियों का वर्ष 2016
बिहारशरीफ : हर साल बजट बनाकर काम किये जाने की परंपरा है. ताकि लोेगों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं मिल सके. इसके लिए नगर निगम अगले वित्तीय साल के लिए मंथन करना शुरू कर दिया है. साथ ही एक साल में क्या खोया क्या पाया की भी समीक्षा नगर निगग के द्वारा की जा रही है. ताकि और अधिक उर्जा से काम को गति दिया जा सके. इसी माह के अंतिम सप्ताह में बजट प्रस्ताव को लेकर नगर निगम की बैठक की जायेगी. वार्ड पार्षदों से राय लेने के बाद अगली बैठक में बजट अनुमोदन बैठक की जायेगी. वैसे शहर के लोगों का भी मानना है एक साल में काम तो हुआ जो दिखायी दे रहा है. एक स्वायतशासी इकाई के रूप में नगर निगम लोक दायित्वों व विकास दोनों के बीच सामंजस्य कायम करते हुए लोकहित के क्षेत्र में सफलता अर्जित की है.
नली-गली योजना के तहत सभी वार्ड में 315 योजनाओं को पूर्ण कराया गया. इस योजना पर 13 करोड़ रुपये की राशि खर्च की गयी. इससे जलजमाव की समस्या दूर हुई. वर्षा जल को बाहर निकालने पर मदद मिल है. इसी प्रकार राज्य योजना से कई महत्वपूर्ण कराये गये. इसमें खंदक चौराहा से बरबीघा रोड, रेलवे क्रांसिंग तक नाला निर्माण, रांची रोड से पीएमएस तक चौड़ा कंक्रीट व हाइमास्क लाइट,नालंदा कॉलोनी से मछली मंडी तक नाली निर्माण वार्ड संख्या 22में सुरेद्र प्रसाद के मकान से कमला भवन होते हुए सामुदायिक भवन शिवपुरी तक आरसीसी प्रमुख है. इन योजनाओं समेत अन्य योजना भी निर्माणाधीन है. इस पर भी 15 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं. नगर निगम के द्वारा मानव हाथों को सफाई कार्य में लगाने का निश्चय लेते हुए यांत्रिकरण पर सघन सफाई तथा मानव बल के प्रभावी उपयोग के लिए कई नूतन प्रयोग किया गया है. वाहनों में जीपीएस यंत्र लगाया गया. इससे वाहनों से तेल चोरी रोकने में नगर निगम को सफलता मिली. काम पर निगरानी के लिए बायोमैटिरिक के द्वारा कर्मियों की उपस्थिति दर्ज कराना, कर्मियों का वेतन खातों में आरटीजीएस. मल्टीजेट मशीन, स्काइलिफट, रोड स्वीप मशीन प्रमुख है.
सुखे क्षेत्र में पानी की व्यवस्था:
नगरनिगम ने शहर में पेयजल व्यवस्था लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग से अपने हाथ में लिया है. शहर के सुखे क्षेत्र की पहचान कर्ररे 35 स्टैंड पोस्ट का निर्माण कराया गया है. राज्य योजनागर्त कूल 24 लाख 59 लाख की लागत से 17 वार्ड में पाइप लाइन से जलापूर्ति किया जा रहा है. इससे 14 हजार परिवार को फायदा हो रहा है. शुरूआत में शहर के खरादी, आलमगंज, लहेरी व मथुरिया मोहल्ला के 1500 घरों में पाइप से जलापूर्ति की जा रही है. अमृत योजना से अगले चरण में 74 करोड़ 74 लाख रुपये से शहर के 15 वार्डो में पेयजल पर कार्य होगा. इससे 15 हजार परिवार को फायदा होगा. इस योजना की भी निविदा अंतिम चरण में है.
हिरण्य पर्वत को दिया गया नया लुक: पिछले साल में शहर के हिरण्य पर्वत का र्सौदर्यीकरण एवं विकास कार्य किया जा रहा है. इसमें हरे भरे वृक्ष, वाटर फॅाल फाउंटेन ग्रीनरी, कैफेटेरिया पार्क एवं अन्य सुविधाएं उपलब्घ होगी.सुखा क्षेत्र होने के कारण पेयजल की व्यवस्था की गयी. इसके तहत बियाबानी में समरसेबुल बोरिंग कराकरमामु भगिना तक पानी स्टोर किया गया उसे पुन: 20 एचपी के मोटर से पर्वत पर निर्मत टंकी में पानी को पहुंचाया गया. जहां से संपूर्ण पर्वत क्षेत्र में पाइप द्वारा पहुंचाया गया. पार्क सौंदर्यीकरण कार्य को आगे बढ़ाते हुए सुभाष पार्क मकें भी कई नये पार्क कराये जा रहे है. 59 लाख रुपये की लागत से अंबेर चिल्ड्रेन पार्क का भी सौंदर्यीकरण को स्वीकृत किया गया है. मणिराम अखाड़ा के र्सौदर्यीकरण कार्य का डीपीआर बनाकर विभाग को भेजा गया है.
शहर को जगमग रखने के लिए प्रकाशमय करने के लिए कई कार्य किये गये.
इसमें 1800 एलइडी, 2500 सीएफएल लाइट लगाया गया. सभी हाइमास्क लाइट एलइडी सीएफएल लाइटों की मरम्मत के लिये स्काइ लिफ्ट की खरीदारी की गयी है.
खुले में शौच मुक्त:
स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर निगम ने 21 वार्ड को खुले में शौच से मुक्त कर दिया है. 5535 घरों में व्यतिगत शौचालय निर्माण किया गया है. और अब 1125 घर शेष है. 70 लाख रुपये की लागत से चिहिन्त स्थलों पर दस सीटों का सामुदायिक शौचालय निर्माणाधीन है. शहर के 70 स्थानों पर महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग यूरिनल का निर्माण किया गया है. सभी को आवास योजना का लाभ:
इस योजना के तहत पिछले साल में 396 आवासों की स्वीकृति की गयी थी. चालू साल में ्र 4832 कच्चे मकान को चिन्हित करके नगर विकास विभाग के पास भेजा गया है.
19 जनवरी को मनाया जायेगा स्थापना समारोह:
इस दिन कई कार्यक्रम नगर निगम की ओर से की जायेगी. लोगों को जागरूक करने के लिए सुबह में प्रभात फेरी निकाली जायेगी. स्थापना समारोह में भी मानव श्रंखला के प्रति लोगों को बताया जायेेगा साथ ही जागरूक की जायेगी.
जिस तरह पिछलेसाल में नगर निगम के द्वार मुस्तैदी से अनगिनत कार्य कराये गये है. उसी प्रकार 2017 में विकास की गति को बरकरार रखते हुए संपूर्ण प्रयत्न किया जायेगा.
कौशल कुमार, नगर आयुक्त,नगर निगम बिहारशरीफ
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement