बिहारशरीफ : दीपनगर थाना क्षेत्र के वियावानी गांव में बच्चों के झगड़े में बड़ों के शामिल हो जाने से दो गोतिया लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई. इस घटना में मुनेश्वर प्रसाद जख्मी हो गया. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. वियावानी निवासी मुनेश्वरी प्रसाद व उनके भाई राजेश प्रसाद के बीच पूर्व से जमीनी विवाद चला आ रहा है. एक भाई द्वारा जमीन लिखने की धमकी दी जाती थी और नहीं लिखने पर हत्या कर देने की धमकी दूसरे भाई द्वारा दी जाती रही है.
शनिवार को खेल खेल में दोनों के बच्चों के बीच झगड़ा हुआ था. इस झगड़े में बड़े के शामिल हो जाने के बाद दूसरे पक्ष के लोग घर में घुसकर लाठी डंडे व लोहे के रॉड से मुनेश्वर प्रसाद व उसकी पत्नी को मारपीट करने लगे. इस घटना में मुनेश्वर के सिर पर चेहरे पर चोट लगी है. ऑख के पास चोट लगने से जख्म हो गया है. घायल मुनेश्वर ने इस मामले में भाई राजेश प्रसाद व उनकी पत्नी पिंकी देवी को अभियुक्त बनाया है. दीपनगर के थानाध्यक्ष मो सुजाउद्दीन ने बताया कि बच्चों के खेलने के दौरान दो गोतिया लोगों में झगड़ा हुआ था. दोनों पक्षों के लोग मारपीट में जख्मी हुई हैं.