17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नालंदा में पूर्व मुखिया को मारी गोली, हालत गंभीर

नालंदा : बिहार के नालंदा में नगरनौसा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्य पथ संख्या 30ए पर उस्मानपुर मोड़ के पास अपराधियों ने नगरनौसा प्रखंड की गोराइपुर पंचायत के पूर्व मुखिया राकेश कुमार उर्फ जज मुखिया को गोली मार दी. जिससेवे गंभीर रूप सेघायल हो गये. प्राथमिक उपचार के बादउन्हें पटना रेफर कर दिया गया. वहीं […]

नालंदा : बिहार के नालंदा में नगरनौसा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्य पथ संख्या 30ए पर उस्मानपुर मोड़ के पास अपराधियों ने नगरनौसा प्रखंड की गोराइपुर पंचायत के पूर्व मुखिया राकेश कुमार उर्फ जज मुखिया को गोली मार दी. जिससेवे गंभीर रूप सेघायल हो गये. प्राथमिक उपचार के बादउन्हें पटना रेफर कर दिया गया. वहीं पुलिस मामले की छानबीनमेंजुटी है.

प्राप्त जानकारी केमुताबिक पूर्व मुखिया राकेश कुमार प्रतिदिन की तरह बुधवारकी सुबह अपने कुछ मित्रों के साथ मॉर्निंग वॉक करने राष्ट्रीय उच्य पथ संख्या 30ए पर थाना क्षेत्र के उस्मानपुर प्रेमन बिगहा मोड़ जाकर लौट रहे थे.इसी बीचबाइक सवार दो युवक ने पहले उन्हें प्रणाम किया,फिर गोली मार दी.वारदातको अंजामदेने के साथ ही अपराधी मौकेसे फरार हो गये.

मौके पर उपस्थितअन्य साथियों ने हल्ला करते हुए पूर्व मुखिया को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नगरनौसा में भर्ती कराया.जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिएउन्हें पटना रेफर कर दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटगयी है.पुलिसके मुताबिकजांचके बाद ही इसघटना वास्तविक कारणों केबारे में कुछ स्पष्ट हो पायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें