बिहारशरीफ : छात्र को अगर अपने जीवन में सफलता हासिल करनी है तो खुद पर विश्वास और सकारात्मक प्रयास सफलता के करीब ले जाता है. उक्त बातें नगर निगम आयुक्त कौशल कुमार ने विकास कोचिंग इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए कहा. गांधी जयंती के मौके पर छात्रों के बीच निबंध लेखन, वाद विवाद, पेंटिग, क्विज और फन गेम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था. इस प्रतियोगिता में सफल छात्रों को पुरस्कृत किया गया.
इस मौके पर श्री कुमार ने अपने अध्ययनकाल का अनुभव साझा करते हुए कहा कि लक्ष्य को साधना तब तक आसान है जब तक हम अपनी काबिलियत को सुधारने में प्रयासरत रहेंगे. इस मौके पर विकास कोचिंग इंस्टीट्यूट के निदेशक विकाश कुमार मेघल ने कहा कि समय समय पर छात्रों के बीच इस तरह के प्रतियोगिता आयोजित कराने से छात्रों में मौजूद प्रतिभा का भी पता चलता है. साथ ही साथ ऐसी प्रतियोगिता छात्रों को और अधिक मेहनत करने की प्रेरणा देता है.