10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजगीर महोत्सव 26 से तैयारी में जुटा प्रशासन

बिहारशरीफ : राजगीर की हसीन बादियों में एक फिर से सुर और कला का संगम होने वाला है. हर साल होने वाला राजगीर महोत्सव इस बार तीन दिनों ही होगी. 26 से 28 नवंबर तक राजगीर महोत्सव का आयोजन होने वाला है. राजगीर के किला मैदान में हर साल महोत्सव का आयोजन किया जाता है. […]

बिहारशरीफ : राजगीर की हसीन बादियों में एक फिर से सुर और कला का संगम होने वाला है. हर साल होने वाला राजगीर महोत्सव इस बार तीन दिनों ही होगी. 26 से 28 नवंबर तक राजगीर महोत्सव का आयोजन होने वाला है. राजगीर के किला मैदान में हर साल महोत्सव का आयोजन किया जाता है. महोत्सव के दौरान जिला प्रशासन द्वारा ग्राम श्री विकास मेला का भी आयोजित किये जाते हैं. बताया जाता है कि इस ग्राम श्री मेला सात दिनों की होगी.

महोत्सव को लेकर अभी कालाकारों का चयन तो नहीं किया गया है. कालाकार का चयन पर्यटन विभाग द्वारा किये जाते हैं. कलाकारों का चयन भले ही अभी नहीं की गयी तो लेकिन चर्चा है कि राजगीर महोत्सव भव्य और एेतिहासिक होगी. महोत्सव में कालाकारों के सुर और ताल का अनोखा संगम होगा. इसके साथ ही ग्राम श्री विकास मेले में देश के कोने के कोने के दुलर्भ सामान की बिक्री के लिए स्टॉल लगाये जाते है. पिछले साल ग्राम श्री मेला में जम्मू-कश्मीर से देश के कई राज्यों की बनी वस्तुओं के 160 स्टॉल बनाये गये थे.

टमटम दौड़ से लेकर महिलाओं के व्यंजन प्रतियोगिता, मेंहदी प्रतियोगिता, कबड्डी प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती है. इन प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं के अलावा कई महिलाओं को कला का प्रदर्शन करने का मौका दिया जाता है.इस बार स्थानीय कलाकारों को भी कला का प्रदर्शन करने का मौका दिये जाने की उम्मीद है. इससे स्थानीय कालाकारों में उत्सुकता देखी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें