घटना. मैजिक गाड़ी की छत से गिरने पर ट्रक ने कुचला
Advertisement
सड़क हादसे में एक की मौत
घटना. मैजिक गाड़ी की छत से गिरने पर ट्रक ने कुचला सिर कुचल जाने के कारण हुई मौत यातायात रहा बाधित, घंटे भर बाद पहुंचा प्रशासन बरबीघा : रविवार को माउर गांव के पास हुए सड़क हादसे ने एक और मां की गोद सूनी हो गयी. हादसे में घटनास्थल पर ही दम तोड़ने वाला 20 […]
सिर कुचल जाने के कारण हुई मौत
यातायात रहा बाधित, घंटे भर बाद पहुंचा प्रशासन
बरबीघा : रविवार को माउर गांव के पास हुए सड़क हादसे ने एक और मां की गोद सूनी हो गयी. हादसे में घटनास्थल पर ही दम तोड़ने वाला 20 युवक सविता मांझी, प्रखंड के पिंजड़ी गांव निवासी विष्णुदेव मांझी का बेटा बताया जाता है.
बिलख-बिलख कर विलाप करती मां एवं भौजाई ने बताया कि सविता मांझी की तबियत खराब रहने के कारण वह बिहारशरीफ से इलाज करा कर वापस अपने गांव जा रहा था. मैजिक गाड़ी के यात्रियों से लदे रहने के कारण उसे छत पर बैठना पड़ा. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिंजड़ी जाने वाली मैजिक के अचानक उछल जाने के कारण छत पर बैठा सविता मांझी छत से अनियंत्रित होकर लुढ़क गया. ठीक उसी समय विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में आती एक ट्रक ने उसके सिर को कुचल दिया,
जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. आये दिन होने वाले हादसे में मौत की खबरों के बावजूद कुंभकरणी निद्रा में सोये परिवहन विभाग के कानों पर जूं तक नहीं रेंगती है और वाहन संचालकों द्वारा परिवहन नियमों को धता बता कर पशुओं से भी बदतर स्थिति में ठूंस कर यात्रियों को ऊपर नीचे भर कर गाडि़यां चलायी जा रही है. जिससे आये दिन किसी न किसी रूट में सड़क दुर्घटना एक आम बात हो गयी है.
विलाप करती मृतक की मां .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement