बिहारशरीफ/अस्थावां: बिंद के जिराइन नदी में डूबने से ताजनीपुर गांव के चार बच्चियों की मौत से क्षेत्र में मातम पसर गया है. प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक के लोग सदमें में हैं. चारों बच्चियां मध्य विद्यालय ताजनीपुर की छात्राएं थीं. शनिवार स्कूल में छुट्टी होने के बाद चारों बच्चियां अर्चना कुमारी, काजल कुमारी, जूही कुमारी व संजना कुमारी अपने घर आ गयी थी. घर से फिर चारों बच्चियां गांव की दो अन्य बच्चियों के साथ छठ व्रत में प्रसाद बनाने के लिए बनने वाले चूल्हे के लिए मिट्टी लाने मिरजापुर टाल में गयी थी. छठ व्रत के कार्यों में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है. चारों बच्चियां इस परंपरा का निर्वहन करने के लिए मिट्टी लाने से पूर्व जिराइन नदी में स्नान करने लगी.
जानकारीके मुताबिक नदी में स्नान करने के दौरान नदी के धार में बह कर गहरे पानी में चली गयींऔरडूबने से उनकी मौत हो गयी. इन बच्चियों के साथ गयी गांव की दो अन्य बच्चियां इस मंजर को देख जोर जोर से चिल्लाने लगी. बच्चियों का शोर सुन जिराइन नदी में मछली मार रहे गांव के लोग नदी की ओर दौड़े. ग्रामीणों ने नदी में डूबे तीनों बच्चियों को पानी में डूबकी मार कर खोज निकाला और नदी से बाहर निकाला. घटना की सूचना पाकर बिंद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आनन फानन में चार बच्चियों को बिंद अस्पताल लाया गया, जहां के चिकित्सकों ने चारों बच्चियों को मृत घोषित कर दिया. बिंद के अंचलाधिकारी अफजल हुसैन ने चारों मृतक बच्चियों के परिजनों को आपदा राहत कोष से चार चार लाख रुपये प्रदान किये है. ताजनीपुर पंचायत की मुखिया प्रतिमा कुमारी ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत चारों मृतक बच्चियों के परिजनों को तीन-तीन हजार रुपये प्रदान किये हैं.