31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेलीगेट्स ने उठाया लजीज व्यंजनों का लुत्फ

राजगीर. डेलिगेट्स ने पहले दिन लजीज व्यंजनों का स्वाद लिया सुबह इडली बड़ा,सांभर, चटनी, पोहा, जलेबी, कचौड़ी, सब्जी के साथ ही चाय, कॉफी व दही परोसा गया. दोपहर में जीरा राइस, दाल फ्राई, हींग कचौड़ी, आलू मटर, पनीर कोफ्ता, लालकरी, चिकेन कड़ाही, फिश फ्राई, खीरा रायता,सलाद पापड़, अचार इमली की चटनी थी. वहीं शाम को […]

राजगीर. डेलिगेट्स ने पहले दिन लजीज व्यंजनों का स्वाद लिया सुबह इडली बड़ा,सांभर, चटनी, पोहा, जलेबी, कचौड़ी, सब्जी के साथ ही चाय, कॉफी व दही परोसा गया. दोपहर में जीरा राइस, दाल फ्राई, हींग कचौड़ी, आलू मटर, पनीर कोफ्ता, लालकरी, चिकेन कड़ाही, फिश फ्राई, खीरा रायता,सलाद पापड़, अचार इमली की चटनी थी. वहीं शाम को खीर पूड़ी, आलू गोभी का सब्जी, मिक्सवेज, टमाटर की चटनी व कचौड़ी परोसी गयी.
वहीं कार्यक्रम के दूसरे दिन आज सुबह कचौड़ी, आलू मेथी, जलेबी, इडली, बड़ा, सांभर, चटनी, पोहा, ब्रेड बटर, सैंडविच, कॉर्नफ्लैक्स, दूध, ताजा फल व दही के साथ चाय कॉफी पीने के लिए दोपहर के भोजन की व्यवस्था की गयी है.
पहले दिन ये रहे खास
आज होने वाले कार्यक्रम
10:30 बजे कन्वेंशन हॉल में शुरू होगा खुला अधिवेशन
10:30 बजे से 01 बजे अपराह्न तक पार्टी के कई नेता रखेंगे अपनी बात
01 बजे कन्वेंशन हॉल में कार्यक्रम का होगा समापन
01 बजे के बाद कार्यक्रम समापन के बाद से खाने-पीने की होगी व्यवस्था
भोजन के बाद डेलिगेट अपने- अपने स्थानों के लिए होंगे रवाना
राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर नीतीश कुमार को अधिवेशन में सर्वसम्मति से ताजपोशी
राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार गैर भाजपा मोरचा तैयार करने के लिए अधिकृत
2019 लोकसभा चुनाव के लिए जदयू को मजबूत करने पर बल व चुनाव की तैयारी और पार्टी के बेहतर प्रदर्शन के लिए रणनीति
नीतीश कुमार को पीएम मेटेरियल बताया गया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें