9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाम से मरीज रहे बेहाल आरोप. देवीसराय मोड़ पर महाजाम से परेशानी बढ़ी

देवीसराय मोड़ के समीप बस की छत पर बैठे लोग. परिजनों ने व्हाट्सएपी से एसपी को दी सूचना इसके बाद जाम हटाने को सक्रिय हुई पुलिस बिहारशरीफ : शहरवासी इन दिनों विभिन्न चौक-चौराहों पर लगने वाले जाम से परेशान है. शहर में हर तरफ जाम का ही नजारा देखने को मिल रहा है. सबसे ज्यादा […]

देवीसराय मोड़ के समीप बस की छत पर बैठे लोग.

परिजनों ने व्हाट्सएपी से एसपी को दी सूचना
इसके बाद जाम हटाने को सक्रिय हुई पुलिस
बिहारशरीफ : शहरवासी इन दिनों विभिन्न चौक-चौराहों पर लगने वाले जाम से परेशान है. शहर में हर तरफ जाम का ही नजारा देखने को मिल रहा है. सबसे ज्यादा परेशानी एनएच 31 पर देवीसराय मोड़ के पास लगने वाले जाम से हो रही है. एनएच पर लगने वाले जाम से शहर की की ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह चरमरा जा रही है. गुरुवार को भी इसी तरह का नजारा देवीसराय मोड़ पर देखने को मिला. इसके कारण मरीज को इलाज कराने के लिए शहर में लेकर आ रहा एक व्यक्ति रंजीत सिंह भी जाम में फंस गये देवीसराय मोड़ पर वह अपने मरीज को लेकर सुबह सात बजे के करीब पहुंचा था. 09:45 तक वह जाम में मरीज के साथ फंसा रहा है.
थक-हार कर उसने पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष को व्हाट्स एप पर इसकी जानकारी देते हुए अपनी विवशता बतायी. इसके बाद एसपी ने संबंधित क्षेत्र के थानेदार एवं ट्रैफिक इंस्पेक्टर को तत्काल जाम हटाने की व्यवस्था करने का निर्देश दिया. इसके बाद हरकत आयी पुलिस व ट्रैफिक पुलिस के काफी मशक्कत के बाद जाम हटाया जा सका.
शहर में बार-बार लग रहे जाम के कारण :
शहर में बार-बार व हर रोज जाम लगने के कई कारण है. इन कारणों में दशहरा पूजा व मुहर्रम त्योहार को लेकर वाहनों में भीड़-भाड़ बढ़ गयी है. सवारियों को चढ़ाने एवं उतारने के लिए वाहन जहां-तहां खड़ा कर दिये जाते हैं. एक-दो मिनट गाड़ी रूकी नहीं कि वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैक्ं. यात्रियों की भरमार को देखते हुए कोई भी वाहन चालक ज्यादा से ज्यादा सवारी उठाना चाहता है. चाहे गाड़ी की सीट फुल भी हो गयी हो तो ऐसे सवारियों को बैठने के लिए अलग से बेंच की व्यवस्था की जाती है. यही नहीं वाहनों को छत पर नीचे से अधिक सवारी बैठाये जा रहे हैं. इस प्रवृत्ति पर लगाम लगाने वाला कोई नहिीं है.
वाहन चालक एक ही ट्रिप में दिन भर की कमाई पूरा कर लेना चाहते हैं.
दुर्गा पूजा के अवसर पर शहर के बीच सड़क पर कई जगह पंडाल बनाये जाते हैं. इसके कारण जगह-जगह सड़क वन वे हो गया है. वन वे होने के कारण सभी वाहनों को एक ही मार्ग से आना-जाना पड़ता है. इससे सड़क जाम की समस्या काफी जटिल हो गयी है.
एक ही बस स्टैंड चालू रहने से ज्यादा परेशानी :
शहर में व एनएच 31 पर देवीसराय मोड़ के पास सड़क जाम का सबसे बड़ा कारण रामचंद्रपुर बस स्टैंड है. इस बस स्टैंड पर वाहनों का इतना लोड है कि उसमें वाहन खड़ा करने की भी जगह कम पड़ जा रही है. यहां से जिले के अलावा अंतरजिला व अंतरराज्यीय वाहन भी चलते हैं. ये सभी वाहन एनएच 31 पर देवीसराय मोड़ से होकर ही रामचंद्रपुर आते हैं. इन वाहनों के आने-जाने से देवीसराय चौक पर अक्सर जाम लगना आम बात है. इस समस्या से निजात दिलाने के उद्देश्य से कारगिल चौक के पास बस स्टैंड का निर्माण करोड़ों रुपये की राशि से कई वर्ष पूर्व किया गया था. जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण बन कर तैयार रहने के बाद भी यह बस स्टैंड आज तक चालू नहीं किया जा सका है. कारगिल बस स्टैंड ने यात्रियों के लिए जुटायी गयी बुनियादी सुविधाएं भी धीरे-धीरे जीर्ण-शीर्ण हो रही है.
सभी रूटों के वाहनों का रूख रामचंद्रपुर :
एक ही बस स्टैंड के चालू रहने के कारण से करीब आधा दर्जन से अधिक रूटों के वाहनों का रूख इसी स्टैंड की ओर रहता है. रामचंद्रपुर में बाजार समिति भी है. वहां भी प्रतिदिन सैकड़ों वाहनों का आना-जाना लगा रहता है. इसके अलावा शहर में चलने वाले सभी ऑटो का रूख भी रामचंद्रपुर की ओर ही होता है.
इन सब कारणों की वजह से जाम लगना आम बात हो गयी हे.
क्या कहते हैं लोग
”शहर की आबादी तेजी से बढ़ती जा रही है. शहर में वाहनों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. मगर सड़कें वही है. बढ़ रहे वाहनों के अनुपात में सड़कें कम पड़ती जा रही है. इसके कारण जाम की समस्या रोज-रोज देखने को मिल रही है.”
आदर्श नारायण, बड़ी पहाड़ी
”शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दूर करने के लिए वर्षों पहले शहर में रामचंद्रपुर बस स्टैंड के अलावा खांदकपर एवं कारगिल चौक पर बस स्टैंड का निर्माण कराया गया, मगर आज तक उसे चालू नहीं किया जा सका. इसके कारण सारे वाहनों का लोड एक ही स्टैंड पर है.”
कारू सिंह, अंबेर
”एनएच 31 पर देवीसराय मोड़ पर के पास जाम लगने की मुख्य वजह यह है कि इसी चौक से सारे छोटे-बड़े वाहन शहर में प्रवेश करने के लिए मारामारी करने लगते हैं.”
भोला शर्मा, महलपुर
”शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए चौक-चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस की संख्या बढ़ा देने से जाम की समस्या दूर नहीं होगी. इस समस्या को दूर करने के लिए जिला प्रशासन के पास दृढ़ इच्छायशक्ति होना चाहिए. नये स्टैंडों को चालू करना चाहिए.”
अर्जुन प्रसाद, धनेश्वर घाट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें