13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापूजा को लेकर क्षेत्र पूजामय

सिलाव : स्थानीय प्रखंड मुख्यालय के बाजार में दुर्गा पूजा कि तैयारी धूमधाम से की जा रही है. इस बाजार में एक दर्जन से अधिक माता की प्रतिमा बैठायी जाती है. माता की पूजा दिन रात होने से पूरा बाजार भक्तिमय हो गया है. सभी पूजा समिति द्वारा एक से बढ़ कर एक पंडाल का […]

सिलाव : स्थानीय प्रखंड मुख्यालय के बाजार में दुर्गा पूजा कि तैयारी धूमधाम से की जा रही है. इस बाजार में एक दर्जन से अधिक माता की प्रतिमा बैठायी जाती है. माता की पूजा दिन रात होने से पूरा बाजार भक्तिमय हो गया है. सभी पूजा समिति द्वारा एक से बढ़ कर एक पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. प्रखंड मुख्यालय के बाजार होने के कारण यहां काफी भीड़ होती है. राजगीर,नालंदा व सिलाव के ग्रामीण क्षेत्र के काफी लोग यहां दुर्गा पूजा देखने आते हैं.

माता के पट खुलने से माता के विसर्जन तक काफी भीड़ होती है. यहां बड़ी देवी जी, नव दुर्गा, छोटी देवी जी, नरसिंह भगवान, भारत माता, छोटी काली जी, मछली देवी जी कि पंडाल को काफी आकर्षण ढंग से सजाया संवारा गया है. यह लोगों को आकर्षण का केंद्र बना है. वहीं सुरक्षा को लेकर थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि सुरक्षा को देखते हुए गुप्त स्थान पर सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया है. पूजा समिति द्वारा बड़ी देवी, छोटी काली जी व वाइपास से जो बाजार आती है वहां पर वैरीयर लगाने को कहा गया है.

ताकि भीड़ में गाड़ी अंदर ना जा सके और लोगों को माता का पूजा करने में असुविधा ना हो सके. सादे वर्दी एवं वर्दी में पुलिस गश्ती करते रहेगी. मनचलों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी. मजिस्ट्रेट भी गश्ती करते रहेंगे. महिला पुलिस की भी व्यवस्था किया गया है. अगर कहीं कोई अपराधी किस्म के व्यक्ति दिखाई दे या कोई वस्तु फेंका हुआ दिखाई दे तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें.

पूजा समिति की जानकारी
नाम -जय मां अम्बे, अम्बेरवाली माता
विशेषता- नटराज प्रतिमा, फूलों की जबरदस्त सजाव
मूर्तिकार- अनिल कुमार (सिलाव, नालंदा)
समिति अध्यक्ष – सुजीत कुमार
सदस्य – संजय कुमार, गुड्डू कुमार, नरेश कुमार, अमित कुमार पांडेय तथा संजीव कुमार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें