बिहारशरीफ : दुर्गापूजा व मुहर्रम त्योहारों में जरूरतमंद लोगों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुकम्मल व्यवस्था की गयी है. इन त्योहारों में 24 घंटे चिकित्सा सेवा प्रदान करने के लिए विशेष मेडिकल टीमों का गठन किया गया है. मेडिकल टीमों में डॉक्टर से लेकर एएनएम व पारा मेडिकल स्टाफों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. समय पर ड्यूटी करने के लिए रोस्टर चार्ट भी बनाये गये हैं. रोस्टर चार्ट के मुताबिक ही डॉक्टर से लेकर स्वास्थ्यकर्मी प्रतिनियुक्ति स्थलों पर काम करेंगे. गठित टीमें जिला नियंत्रण कक्ष व लहेरी थाने में काम करेंगी.
Advertisement
24 घंटे काम करेंगी मेडिकल टीमें
बिहारशरीफ : दुर्गापूजा व मुहर्रम त्योहारों में जरूरतमंद लोगों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से मुकम्मल व्यवस्था की गयी है. इन त्योहारों में 24 घंटे चिकित्सा सेवा प्रदान करने के लिए विशेष मेडिकल टीमों का गठन किया गया है. मेडिकल टीमों में डॉक्टर से लेकर एएनएम व पारा […]
हर टीम में एक-एक डॉक्टर शामिल : गठित मेडिकल टीमों में एक-एक मेडिकल अफसर शामिल किये गये हैं. साथ ही एएनएम, ए ग्रेड व पारा मेडिकल स्टॉफों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रतिनियुक्त डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी आठ अक्तूबर से प्रतिनियुक्त स्थलों पर अपनी ड्यूटी करेंगे. दुर्गापूजा के लिए गठित टीमें 11 अक्तूबर तक काम करेंगी. इसी तरह मुहर्रम त्योहार को लेकर गठित टीमें 12 एवं 13 अक्तूबर को काम करेंगी. उक्त टीमें पूरी तरह से चिकित्सीय सुविधाओं से लैस रहेंगी. जिला नियंत्रण कक्ष व लहेरी थाने में प्रतिनियुक्त मेडिकल टीमों को पर्याप्त रूप से जीवनरक्षक दवाएं उपलब्ध करायी जायेंगी ताकि जरूरतमंद लोगों को सुलभ तरीके से इलाज कर दवाइयां उपलब्ध करायी जा सकें.
जिला नियंत्रण कक्ष में प्रतिनियुक्त डॉक्टर : डॉ देवानंद प्रसाद, डॉ अनवर आलम, डॉ मो जहांगीर, डॉ प्रभाकर मनोज, डॉ प्रमोद कुमार, डॉ रामकुमार प्रसाद, डॉ वीरेंद्र कुमार, डॉ धनंजय कुमार, डॉ राममोहन सहाय, डॉ सुधीर कुमार आदि शामिल हैं.
लहेरी थाने में प्रतिनियुक्त चिकित्सक
डॉ शिवकुमार, डॉ सीताशरण, डॉ गोपाल कृष्ण चौधरी, डॉ कमलेश ठाकुर, डॉ शैलेंद्र कुमार, डॉ प्रभाकर मनोज, डॉ उदय कुमार सिंह आदि शामिल हैं.
चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक को निर्देश दिया गया है कि गठित मेडिकल टीमों को आवश्यक जीवनरक्षक दवाइयां, उपकरण व अन्य चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे.
साथ ही रोस्टर के अनुसार प्रतिनियुक्त चिकित्सा पदाधिकारियों व स्वास्थ्यकर्मियों को समय पर उपस्थित सुनिश्चित करायेंगे.
डॉ सुबोध प्रसाद सिंह, सिविल सर्जन, नालंदा
दुर्गापूजा व मुहर्रम में चिकित्सा व्यवस्था रहेगी दुरुस्त
जिला स्वास्थ्य विभाग की ओर से बनायी गयीं दो मेडिकल टीमें
8 से 13 अक्तूबर तक टीमें करेंगी काम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement