11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निगम के प्रशासनिक भवन का उद्घाटन करते मंत्री महेश्वर हजारी व अन्य.

मंत्री ने नगर निगम की ओर से निर्मित 44 योजनाओं का भी उद्घाटन किया तथा नगर निगम की 31 योजनाओं का शिलान्यास किया. बिहारशरीफ : नगर निगम के नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का सोमवार को नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी ने उद्घाटन किया. एक करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से बा […]

मंत्री ने नगर निगम की ओर से निर्मित 44 योजनाओं का भी उद्घाटन किया तथा नगर निगम की 31 योजनाओं का शिलान्यास किया.

बिहारशरीफ : नगर निगम के नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का सोमवार को नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी ने उद्घाटन किया. एक करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से बा यह प्रशासनिक भवन में आधुनिक सुविधाओं से लैस है. इस भवन में सीसीटीवी, टीवी, वायरलेस प्रोजेक्टर के साथ वाई-फाई की सुविधा, बिजली की व्यवस्था है.
मंत्री ने नगर निगम के द्वारा निर्मित 44 योजनाओं का भी उद्घाटन किया तथा नगर निगम के 31 योजनाओं का शिलान्यास किया. सोमवार को उद्घाटन किये गये 44 योजनाओं को पूरा करने पर चार करोड़ 27 लाख 76 हजार रुपये से ज्यादा खर्च किये गये हैं. जबकि शिलान्यास किये गये 31 योजनाओं पर सात करोड़ 15 लाख 14 हजार खर्च किये जायेंगे. इस अवसर पर मंत्री महेश्वर प्रसाद हजारी ने कहा कि सरकार शहरों के विकास के प्रति दृढ़ संकल्पित है. शहरों में बुनियादी सुविधाओं के विकास के प्रति दृढ़ संकल्पित है.
शहरों में बुनियादी सुविधाओं का तेजी से इजाफा किया जा रहा है. सभी लोगों की बेहतरी के प्रयास किये जा रहे हैं. उन्होंने शहरों के विकास में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से सहयोग करने की अपील की. इस अवसर पर शिलापट्ट में नाम नहीं रहने पर विधान पार्षद रीना यादव नाराज हो गयी.
उन्होंने अपना विरोध प्रकअ करते हुए कहा कि आज महिलाओं के लिए जितनी ऊंची-ऊंची बातें की जाती है, वह धरातल पर कहीं दिखती नहीं है. उन्होंने कहा कि यह पहली बार नहीं है, पूर्व में भी इस पर उपेक्षा नहीं हुई है. रीना यादव के इस तेवर से कार्यक्रम में थोड़ी देर बाधा उत्पन्न हुई. बाद में मंत्री महेश्वर हजारी ने आगे इस तरह की गलती नहीं होने का आश्वासन दिया. मंत्री ने नगर निगम के कुछ कर संग्रह में बेहतर कार्य करने वालों को भी पुरस्कृत किया.
डीएम डॉ. त्याग राजन एसएम ने नगर निगम में अपने कार्यकाल का उल्लेख करते हुए कहा कि यहां कार्य के दौरान सभी सभी का सराहनीय सहयोग मिला और विकास के कई कार्य किये गये. मेयर सुधीर व नगर आयुक्त ने नगर निगम की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी. इस मौके पर डीडीसी कुंदन कुमार, प्रशिक्षु आइएएस सहित अन्य अधिकारी व पूर्व विधान पार्षद राजू यादव, उप महापौर शंकर कुमार, सभी वार्ड पार्षद मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन अपर नगर आयुक्त ने किया.
नगर निगम के उद्घाटन की गयी योजनाएं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें