Advertisement
किसानों की हकमारी कर रहे बिचौलिये
किसानों के तीन हजार करोड़ रुपये बिचौलियों के हाथ में: राजीव दस लाख फर्जी राशन कार्डधारियों पर कार्रवाई नहीं बिहारशरीफ : पूर्व विधायक व भाजपा नेता राजीव रंजन ने कहा कि बिहार में अब तक दस लाख फर्जी राशनकार्डधारी चिह्नित किये जा चुके हैं. फिर भी राज्य सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही […]
किसानों के तीन हजार करोड़ रुपये बिचौलियों के हाथ में: राजीव
दस लाख फर्जी राशन कार्डधारियों पर कार्रवाई नहीं
बिहारशरीफ : पूर्व विधायक व भाजपा नेता राजीव रंजन ने कहा कि बिहार में अब तक दस लाख फर्जी राशनकार्डधारी चिह्नित किये जा चुके हैं. फिर भी राज्य सरकार द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. उक्त कार्डधारियों द्वारा 777 करोड़ रुपये का सस्ता अनाज खा रहे थे. बिहार में बिचौलियों व दलालों की ही चलती है. धान क्रय का मामला हो या फिर पीडीएस से चावल आपूर्ति किये जाने का सभी में बिचौलियां गिरी हावी है. राज्य सरकार के द्वारा ध्यान नहीं दिये जाने के कारण ही तीन हजार करोड़ रुपये हर साल बिचौलियां धान क्रय में कमाता है.
समय पर धान की क्रय व बोनस के रुपये नहीं दिये जाने के कारण हर बिचौलियां सस्ते दर पर किसानों से अनाज खरीद लेता है. उसी धान को चावल बनाकर बिचौलियां पंजाब,हरियाणा में बेच देता है. फिर वही चावल को राज्य सरकार के द्वारा क्रय करके पीडीएस में सप्लाई होता है.शुरू में ही धान क्रय के समय धान क्रय के समय ही किसानों को बोनस के रुपये दे दिये जाये तो किसानों की आय दोगुनी हो जायेगी.
राज्य सरकार के कारण किसानों की हालत दैन्नीय है. इसके विपरित केंद्र सरकार किसानों गरीबों के प्रति अतिसंवदेनशीलता दिखा रही है. पीडीएस में सप्लाई होने वाले चावल पर 28 रुपये व गेहूं पर प्रति किलो 22 रुपये अनुदान दे रही है. लोजपा के नगर अध्यक्ष छोटेलाल यादव ने कहा कि बिहार सरकार के किसान-गरीब नीति के कारण बिचौलियां मालामाल हो रहे है. जबकि मेहनत करने वाले किसानों के तन पर कपड़ा नसीब नहीं रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement